Mahendragarh district में पांचवीं बार टिड्डी दल का हमला

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिला महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में बृहस्पतिवार देर सायं पांचवीं बार टिड्डी दल (Locust party) ने हमला किया। राजस्थान झुंझुनू की तरफ से आया टिड्डी दल रात को गांव पवेरा व छिलरो में ठहर गया। हालांकि प्रशासन (Administration) की सर्तकता के चलते यह टिड्डी दल फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच सका। पहले से ही तैयार प्रशासन को टिड्डी दल के हमले की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
टिड्डी दल को लेकर प्रशासन पूरी रात अलर्ट रहा। गांव पवेरा व छिलरो में रात को टिड्डियों के बैठने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन उनको मारने की तैयारी में जुट गया। जिसके चलते रात को ही 14 ट्रैक्टर स्प्रे मशीन व 4 फायरब्रिगेड की गाड़ियों को इस काम में लगा दिया। पहले से तैयारी का फायदा भी प्रशासन को मिला और 14 ट्रैक्टर स्प्रे मशीन व 4 फायरब्रिगेड की गाड़ियों से दवाई का स्प्रे करके रात से लेकर अलसुबह तक करीब 60 फीसदी टिड्डियों को मार गिराया गया। टिड्डियों को स्प्रे करके मारने का आंकड़ा और भी बढ़ सकता था। परंतु सुबह स्प्रे की वितरित दिशा में तेज हवा चल पड़ी। जिसके चलते 40 प्रतिशत टिड्डियां हवा के साथ उड़ गई। इसके बाद यह टिड्डी दल नांगल चौधरी, बहरोड़, रेवाड़ी होते हुए बावल की और चला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS