चरखी दादरी में टिड्डी दल ने एक बार फिर बोला हमला

चरखी दादरी में टिड्डी दल ने एक बार फिर बोला हमला
X
किसानों ने बताया कि लगभग 4 किलोमीटर के क्षेत्र में टिड्डी दल (Locust) फैला हुआ था। किसानों की माने तो फसलों में लगभग 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद टिड्डी दल पर काबू किया।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

दादरी जिले के आधा दर्जन गांव में टिड्डी दल (Locust party) ने एक बार फिर हमला बोल दिया। जिले में टिड्डी दल का यह तीसरा मामला है। कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद टिड्डी दल पर काबू किया। ज्ञात रहे कि 2 दिन पूर्व रानीला गांव के खेतों में भी टिड्डी दल ने हमला किया था।

बीती रात गांव कलाली,बलाली व आदमपुर सहित आधा दर्जन गांव में टिडिडयो का झुंड फसलों नुकसान कर गया। किसानों ने बताया कि बीती देर टिड्डी दल ने फसलों में धावा बोल दिया।पूरी रात टिड्डी दल फसलों में नुकसान पहुंचाता रहा। रात को प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली। किसानों ने बताया कि लगभग 4 किलोमीटर के क्षेत्र में टिड्डी दल फैला हुआ था। किसानों की माने तो फसलों में लगभग 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।

किसान जयवीर ने बताया कि उसको रात्रि 9 बजे टिड्डी दल खेतों में दिखाई पड़ा था। उसने अन्य किसानों व ग्रामीणों को टिड्डी दल की सूचना दी। किसान पूरी रात थाली व पीपे बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास करते रहे। मगर रात का अंधेरा होने के कारण टिड्डी दल फसलों पर बैठ गया तथा भारी नुकसान कर दिया। रानीला निवासी प्रदीप ने बताया कि उनके गांव में 2 दिन से टिड्डी दल बार-बार हमला कर रहा है। टिड्डी दल ने फसलों में भारी नुकसान कर दिया।


Tags

Next Story