Loharu : हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े

Loharu : हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े
X
यह नशीला पदार्थ यूपी और झारखंड से लाया जा रहा था। बहरहाल पुलिस (police) देर रात तक मामले में पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरिभूूमि न्यूज, लोहारू। एसटीएफ हिसार की टीम ने लोहारू के सोहांसरा गांव के नजदीक अंतर्राज्यीय नशा तस्करी के गिरोह सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना आधार पर पुलिस (police) ने एक ट्रक और एक कार में ठूंस ठूंस कर भरी हुई करीब 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की है।

बताया जाता है कि यह नशीला पदार्थ यूपी और झारखंड से लाया जा रहा था। बहरहाल पुलिस देर रात तक मामले में पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी सुरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार हिसार एसटीएफ की टीम नशा तस्करी पर रोकथाम के लिए सोहांसरा के नजदीक तैनात थी। इस दौरान पुलिस को समस्या के रास्ते भारी मात्रा में हरियाणा की ओर डोडा पोस्त ले जाने की गुप्त सूचना मिली।

जैसे ही पुलिस ने मौके से गुजर रहे एक ट्रक और कार को रोका और नियमानुसार नोटिस (Notice) देकर व डीएसपी गजेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरी थी।

जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि करीब 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई तथा करीब 5 आरोपित युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल सभी पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश करेगी।


Tags

Next Story