रेवाड़ी में Robbery : हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात लूटे

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
रेवाड़ी के गांव पांचौर में लाधुवास-जड़थल रोड पर हथियारबंद बदमाश एक परिवार को बंधक बनाकर मोबाइल और जेवराज लूट ले गए। बदमाशों ने पहले घर की बैठक में सो रहे बुजुर्ग को पिस्टल प्वाइंट पर लिया और फिर परिवार को गोली-चाकू मरने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया। बदमाश यहां से लगभग 6 लाख कीमत के जेवरात लूट ले गए। परिवार ने इसके बाद अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से गांव जड़थल-लाधुवास निवासी मनोज कुमार का परिवार पांचौर गांव में मुख्य मार्ग पर रहते हैं। परिवार ने यहां पर कुछ साल पहले ही मकान बनाया था। मनोज कुमार और उनका बड़ा बेटा मंजीत आर्मी में कार्यरत है जबकि छोटा बेटा मनीष अभी घर पर ही है। कसौला पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार ने बताया कि उनका दादा घर के मुख्य गेट के पास बनी बैठक में सो रहे जबकि वह अंदर कमरे में सो रहा था। बुधवार-गुरुवार की रात को करीब 2 बजे चार बदमाश दीवार कूदकर उनके घर में घुस गए और उन्होंने सोए उनके दादा महाबीर सिंह पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद उनको पिस्टल प्वाइंट पर बंधक बनाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और फिर उनके भी हाथ और मुंह बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान बदमाश पीड़ित मनीष का मोबाइल, उसकी भाभी अनीता के सोने के कड़े, अंगूठी, मां का मगंलसूत्र, दो अगूंठी सहित अन्य जेवरात ले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS