शराब ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर ढाई लाख रुपये लूटे

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
इलाके में आपराधिक वारदात लगातार बढ़़ती जा रही हैं। बीती रात को भी गाड़ी में आए बदमाशों ने सराय मोड़ स्थित एक शराब ठेके पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर ढाई लाख रुपये लूट लिए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सराय मोड़ स्थित ठेके पर बीती रात सेल्समैन नवीन और कपिल की ड्यूटी थी। रात करीब 9 बजे एक गाड़ी ठेके कर बाहर आई। गाड़ी में पांच युवक थे। इनमें से तीन बाहर निकले और ठेके में घुस गए। उनमें से एक बदमाश ने ठेके के अंदर गोली चला दी। अचानक गोली चली तो नवीन और कपिल सहम गए और पेटियों के पीछे जाकर छिप गए। इसके बाद बदमाशों ने बोतलों और फ्रिज पर कई फायर किए। फिर गल्ले में से सारे रुपये निकालकर ले गए। गले में दिनभर की लगभग ढाई लाख रुपये की कमाई थी। बदमाश एसयूवी गाड़ी में सवार होकर आए थे और वे सराय गांव की तरफ भाग गए। बदमाशों ने गोलियां चलाई तो इसी दौरान कपिल के हाथ में चोट आई। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची। इसके अलावा बदमाशों की तलाश में रातभर घूमती रही। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात सुलझा ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS