हिसार : कैशियर पर पिस्तौल तानकर यूको बैंक से 49 हजार लूटे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हिसार : कैशियर पर पिस्तौल तानकर यूको बैंक से 49 हजार लूटे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
X
लूट के बाद अपराधी बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हिसार के निकटवर्ती गांव सातरोड के यूकों बैंक (UCO Bank) में अज्ञात लुटेरे पिस्तौल के बल पर लगभग 49 हजार रुपये लूट ले गए। लूट के बाद अपराधी बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने बैंक में घुसकर एक कैशियर पर पिस्तौल तान दी और दूसरे से पैसे मांगे। दूसरे कैशियर के पास उन्हें 49 हजार रुपये मिले। घटना के समय लुटेरों ने बैंक का गेट अंदर से बंद करवा दिया था लेकिन इसी दौरान एक महिला बैंक में आई और गेट बंद देखकर गेट खटखटाया तो लुटेरे सतर्क हो गए और फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि लुटेरे 49 हजार रुपये लूटकर ले गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न टीमें लगा दी गई है। जल्द ही पुलिस द्वाराआरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- माल ढुलाई सब्सिडी के रूप में 25 लाख रुपये तक देगी हरियाणा सरकार

Tags

Next Story