सेक्सटॉर्शन से देशभर में ठगी : Nude होकर वीडियो कॉल करती लड़कियां, फिर करते ब्लैकमेल, गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन से देशभर में ठगी : Nude होकर वीडियो कॉल करती लड़कियां, फिर करते ब्लैकमेल, गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार
X
आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ एक्सटॉर्शन व सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों के बैंक खाते खाली करने का काम करते थे। इनकी गैंग में लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गुरुग्राम। भरतपुर में बैठकर देशभर में ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गुडग़ांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ एक्सटॉर्शन व सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों के बैंक खाते खाली करने का काम करते थे। इनकी गैंग में लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

विवेक बनर्जी ने साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने जगदीश वाइन शॉप गुुडग़ांव डॉट कॉम से ऑनलाइन शराब मंगाई थी। जिसके लिए उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया था। उसके कार्ड से 93380 रुपये व 11717 रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी गई। जबकि उसने ऐसी कोई पेमेंट ही नहीं की। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना साइबर क्राइम पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने तीन आरोपियों आकिब जावेद, तस्लीम खान व साबिर को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये ऑनलाईन वाइन डिलिवरी, ओएलएक्स पर सामान/वाहन खरीदने/बेचने व सेक्सटॉर्शन को माध्यम बनाकर रुपए ठगते हैं। लोगों को ठगने के लिए इन्होंने बाकायदा टेलीकॉलर भी रखे हुए थे। इन्होंने एक नामी शराब के ठेकेदार के नाम पर वेबसाइट तैयार कराई और ऑनलाइन शराब की बक्रिी करने के नाम पर लोगों के बैंक खाते खाली कर लेते थे।

15 दिन में लगाई 25 लाख की चपत

आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में ही लोगों को करीब 25 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है। आकिब जावेद व तस्लीम खान ईमेल, मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज इत्यादि विभिन्न माध्यमों से लिंक भेजकर व कॉल करके लोगों से सम्पर्क करते थे। अकाउंट में रुपये आने के बाद ये लोग एटीएम मशीनों से व पीओएस के माध्यम से रुपये निकाल लेते हैं। आरोपी साबिर खान ठगी करने के लिए इन्हें फर्जी नाम पते के बैंक खाते व सिमकार्ड उपलब्ध कराता था। बैंक खातों में रुपए आने के बाद ये तुंरत बैंक खातों से रुपए निकाल लेते है और साबिर खान को भी उसमें से हिस्सा दे देते थे।

गैंग में टेलीकॉलर व लड़कियां शामिल

इन ठगों ने अपने इस गैंग में टेलीकॉलर व लड़कियों को भी शामिल किया था। टेलीकॉलर से यह उन लोगों को फोन कराते थे जो इनकी वेबसाइट पर शराब का ऑनलाइन ऑर्डर करते थे। इनसे एडवांस पेमेंट लेने व 10 रुपए का अतिरिक्त चार्ज लेने के नाम पर बैंक खाते की डिटेल ले लेते थे और बैंक खाते को खाली कर देते थे।

सेक्सटॉर्शन के लिए लड़कियों का उपयोग

यह गैंग लड़कियों का उपयोग सेक्सटॉर्शन के लिए करते थे। लड़कियों के जरिए यह लोग वीडियो कॉल करते थे। लड़कियां वीडियो कॉल पर लडक़ों को न्यूड करा लेती थी और इसका वीडियो बना लेती थी। इसके बाद यह वीडियो कॉल करने वाले को ब्लैकमेल करते रुपए ऐंठते थे। यह बैंक खाते को भी किराए पर लेते थे। जब रुपए आ जाते थे तो यह लोग इन रुपयों का बटवारा करते थे।

Tags

Next Story