सीएम सिटी भी सेफ नहीं : बाइक सवार पिता-पुत्र से गन प्वांइट पर जेवरों से भरा बैग लूटा

हरिभूमि न्यूज : करनाल
सीएम सिटी करनाल में 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बाइक पर सवार पिता-पुत्र से सोने चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 15 से 16 लाख के बीच जेवर बताए जा रहे हैं। लूट के बाद सभी नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। लूट की इस वारदात के बाद रामनाथ बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद इस लूट की वारदात की सूचना सेक्टर-32 थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ जितेन्द्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि लूट की यह वारदात आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन गेट करनाल के रहने वाले रामनाथ सर्राप बाजार में अपनी जेवरों की दुकान चलाते हैं। शनिवार की सुबह रामनाथ और उसका बेटा अजय बाइक पर सवार होकर कटा बाग की तरफ उगाही के लिए निकले थे। उनके पास जेवरों भरा बैग भी था। जैसे ही उनकी बाइक कटा बाग की तरफ पहुंची तो नकाबपोश बाइक सवारों ने बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। इसक बाद दो अन्य बदमाश बिना नंबर वाली प्लसर बाइक पर सवार होकर अचानक सामने आ गए। उनमें से एक बदमाश ने पिस्तौल लगाकर निकालकर रामनाथ की कनपटी पर रख दी। लूटेरों ने सीधे-सीधे कहा कि या तो वह बैग दे दें वरना वह गोली मार देंगे।
घबराए पिता-पुत्र ने जेवरों से भरा बैग बदमाशों के हवाले कर दिया। इसके बाद चारों बदमाश करनाल की तरफ भाग गए। दिनदिहाड़े सीएम सिटी में हुई इस लूट की घटना से हड़कंप मचा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इधर, सेक्टर-32 थाना के एसएचओ जितेंद्र कुमार के मुताबिक उन्होंने पिता-पुत्र की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही लूटेरों को काबू कर लिया जाएगा। रामनाथ का कहना था कि वह हर शनिवार जेवरों की सप्लाई करन व उगाही करने क लिए निकलते थे। यह सभी को पता है। इसलिए माना जा रहा है कि लूट की घटना में कुछ जाने पहचाने चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS