रेवाड़ी में Looteri Dulhan : शादी के 25 दिन बाद लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

रेवाड़ी में Looteri Dulhan : शादी के 25 दिन बाद लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
X
पीड़ित ने अपनी पत्नी के जीजा और बहन पर उसे फरार करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

बिना मां-बाप की बेटी को जून माह में मंदिर में शादी के बाद दुल्हन बनाकर लाए तिहाड़ा के एक युवक को उसकी नवविवाहित पत्नी 20 हजार रुपए और जेवरात का चूना लगाकर फरार हो गई। पीड़ित ने अपनी पत्नी के जीजा और बहन पर उसे फरार करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तिहाड़ा निवासी एक युवक ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसने गत 27 जून को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में आसाम हतीखुली निवासी युवती के साथ शादी की थी। उसे बताया गया था कि युवती के माता-पिता नहीं हैं। रामदास उसका केयर टेकर है। शादी में केयर टेकर के साथ-साथ युवती के जीजा शहजादा व बहन ने शादी की सभी रस्में पूरी की थीं। युवक ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि घर लाने के बाद से ही उसकी पत्नी अपने जीजा को पैसों की जरूरत बताकर कई बार पैसे की डिमांड करती रही। उसके परिजन उसे खुश रखने के लिए उसकी डिमांड पूरी करते रहे।

युवक ने बताया कि 22 जुलाई को उसकी पत्नी ने अपने जीजा व बहन की जरूरत पूरी करने के लिए 2 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। अचानक की गई डिमांड को उसके परिजन पूरा करने में सक्षम नहीं थे। परिजनों ने उसे समझाया कि अभी उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। उसके जीजा से इस बारे में बात कर ली जाएगी। इसके बाद उसे समझा-बुझाकर सुला दिया। जब रात को करीब 12:30 बजे वह पानी पीने के लिए उठा, तो उसकी बीवी बिस्तर से गायब थी। वह घर से 20 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और टॉप्स व अन्य जेवरात लेकर फरार हो गई। कई जगह पता करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story