रोहतक में छोटू राम चौक पर मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
छोटू राम चौक पर स्थित मोबाइल की शॉप में बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे मोबाइल, एसेसरीज और फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची अधिकतर सामान जल चुका था।
मामले के अनुसार, माधवी मोबाइल शॉप का संचालक प्रदीप कुमार निवासी सेक्टर एक शाम को दुकान लॉक कर गया था। रात चार बजकर 15 मिनट पर आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। धुआं बाहर निकलते देख कर राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कई गाड़ियों को लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दुकान में रखे मोबाइल एसेसरीज और फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदार को फोन करके मौके पर बुलाया। दुकानदार का कहना है कि आग लगने की वजह से उनको करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS