ठगी : लॉटरी के 25 लाख पाने की लालच में गंवा दिए 5 लाख रुपये, जानें कैसे

ठगी : लॉटरी के 25 लाख पाने की लालच में गंवा  दिए 5 लाख रुपये, जानें कैसे
X
वारदात बैंक कॉलोनी के निवासी अजीत सिंह के साथ हुई है। पच्चीस लाख रुपये की चाह में पिता-पुत्र सुध-बुध खो बैठे। बिना किसी पड़ताल के ही अपने खाते से पांच निकाल कर शातिरों द्वारा दिए गए खातों में ट्रांसफर करवा दिए।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

इलाके में एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अब शहर के एक व्यक्ति को शातिर साइबर ठगों ने लॉटरी के नाम पर पांच लाख की चपत लगा दी। अलग-अलग खातों में टैक्स के नाम पर यह राशि ट्रांसफर करवाई गई है। अब अपने रुपयों के लिए पीड़ित इधर-उधर चक्कर लगा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

वारदात बैंक कॉलोनी के निवासी अजीत सिंह के साथ हुई है। करीब 2 सप्ताह पहले अजीत के मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज कथित लॉटरी से संबंधित था। मैसेज में कहा गया था कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है। मैसेज में एक नंबर भी दिया गया था, जिस पर पीड़ित अजीत के लड़के मोहित ने कॉल कर बात की। दोनों पिता-पुत्र शातिरों के झांसे में आ गए। शातिरों ने इनको अलग-अलग चार खाते बताए और कहा कि लॉटरी की रकम पाने के लिए टैक्स के पांच लाख रुपये आपको इन खातों में जमा कराने होंगे। टैक्स जमा होते ही लॉटरी की तमाम रकम आपके खाते में आ जाएगी। पच्चीस लाख रुपये की चाह में पिता-पुत्र सुध-बुध खो बैठे। बिना किसी पड़ताल के ही अपने खाते से पांच निकाल कर शातिरों द्वारा दिए गए खातों में ट्रांसफर करवा दिए। पांच लाख पाने के बाद भी शातिरों का मन नहीं भरा।

उन्होंने और रुपये की मांग की। बार-बार कॉल करने लगे। कई दिन बाद जब लॉटरी के रुपये नहीं मिले और शातिरों की डिमांड जारी रही तो पिता-पुत्र को शंका हुई। मामला ठगी का निकला। फिर पुलिस को शिकायत दी गई। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शातिर अपराधियों द्वारा लोगों के व्हाट्सएप पर लॉटरी से जुड़े मैसेज भेजे जाते हैं। कुछ लोग जागरूकता के अभाव और लालचवश शातिरों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं।

Tags

Next Story