घर बैठे काम की चाह में जमा पूंजी भी चली गई, शातिरों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
नौकरी दिलाने के नाम पर भी खूब ठगी हो रही है। अब बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति के साथ वारदात हुई है। घर बैठे काम देने के नाम पर एक फर्जी कंपनी के शातिरों ने व्यक्ति को लगभग ढाई लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दे दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शहर के निवासी तेजस्वी का कहना है कि कुछ समय पहले उनके पास नौकरी संबंधित एक मैसेज आया। मैसेज में कहा गया था कि प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में घर बैठे काम करें। मैसेज में एक वेबसाइट का लिंक था। इस लिंक पर क्लिक कर उसने रजिस्ट्रेशन कर लिया और अपनी प्रोफाइल बनाई। काम शुरू करने की एवज में कुछ राशि मांगी गई थी, जिस पर उसने दो लाख 52 हजार 456 रुपये जमा करा दिए। कंपनी की तरफ से अच्छी रकम यानी कमीशन देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। काम तो मिला नहीं, जमापूंजी और चली गई। वहीं, शहर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। लिंक भेजने वालों और कंपनी के बारे में पता लगाया जाएगा। जल्द से जल्द वारदात सुलझाने का प्रयास रहेगा।
न कार्ड शेयर किया न ओटीपी, निकल गए एक लाख
वहीं बहादुरगढ़ शहर के निवासी एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये निकल गए। फोन पर जब मैसेज आए तो व्यक्ति को वारदात का पता चला। वारदात आयुष बंसल के साथ हुई है। आयुष शहर के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। आयुष का कहना है कि हाल ही में वह घर पर थे। इसी दौरान उनके फोन पर दस मैसेज आ गए। जब मैसेज पढ़े तो वह हैरान हो गए। दस-दस हजार करके एक लाख रुपये निकाल गए थे। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया और स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि रुपये राजस्थान के जयपुर से निकले हैं। बकौल आयुष, उनका कार्ड घर पर है। न तो उन्हांेने किसी को अपना कार्ड शेयर किया और न ही मोबाइल पर कोई ओटीपी आया। फिर न जाने कैसे रुपये निकल गए। पुलिस मामले में जांच करे। आयुष की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS