लव जेहाद : पुलिस ने दो साल का ब्योरा जुटाकर गृहमंत्री अनिल विज को भेजा

लव जेहाद : पुलिस ने दो साल का ब्योरा जुटाकर गृहमंत्री अनिल विज को भेजा
X
गृहमंत्री ने गृह विभाग के एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) के माध्यम से हरियाणा बनने के बाद से पांच दशक में हुई लव जेहाद संबंधी घटनाओं का ब्योरा मांगा था। इस पर काम करते हुए पुलिस अफसरों ने फिलहाल दो साल की अहम जानकारी एकत्र की है, जिसमें 77 गैर धर्म में शादी करने के मामले शामिल हैं।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हरियाणा में लव जेहाद के विरुद्ध कानून लाने की प्रक्रिया में जुटी ड्राफ्ट कमेटी की पहली बैठक गृह मंत्री अनिल विज की अध्य़क्षता में पहली दिसंबर को होगी। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने गृह विभाग के एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) के माध्यम से हरियाणा बनने के बाद से पांच दशक में हुई लव जेहाद संबंधी घटनाओं का ब्योरा मांगा था। इस पर काम करते हुए पुलिस अफसरों ने फिलहाल दो साल की अहम जानकारी एकत्र की है, जिसमें 77 गैर धर्म में शादी करने के मामले शामिल हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लव जेहाद जैसी घटनाएं हुई हैं, इसको लेकर भी पुलिस अफसर पड़ताल में जुटे हुए हैं।

भरोसेमंद उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि पहली दिसंबर को दोपहर बाद में सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह मंत्रालय में लव जेहाद पर कानून बनाने वाली कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई है। ड्राफ्ट कमेटी की यह पहली बैठक जबकि राज्य गृह विभाग व पुलिस अफसरों के साथ में गृहमंत्री की यह दूसरी बैठक होगी।

गौरतलब रहे कि यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लव जेहाद मामलों को लेकर कानून बनाने के साथ ही हरियाणा में भी इस पर मंथन हो रहा है। इस क्रम में एक कमेटी का गठन गत दिवस ही गृहमंत्री अनिल विज ने किया है। अब गृह मंत्रालय में पहली बार ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसमें यूपी, एमपी और हिमाचल जैसे राज्यों में बनाए गए कानून को लेकर अध्ययन होगा।

इस तरह से यूपी, एमपी और हिमाचल के बाद में लव जेहाद के मामलों को लेकर कानून बनाने की तैयारी हो गई है। इस संबंध में दो सप्ताह पहले विज ने पुलिस अफसरों के साथ में मंथन कर साफ कर दिया था कि उक्त पूरे मामले में राज्य सरकार गंभीर है। जिस पर जल्द ही कानून बनाया जाएगा।

लव जेहाद पर कानून बनाने के लिए गठित कमेटी

बीते वीरवार को लव जेहाद को लेकर कानून बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कमेटी का गठन कर दिया गया था। कमेटी में वरिष्ठ आईएएस और सचिव होम विभाग टीएल सत्यप्रकाश, एडीजीपी कानून व्यवस्था नवदीप विर्क के साथ दीपक मनचंदा एडीशनल एडवोकेट का नाम शामिल किया गया है। उक्त कमेटी पड़ोसी राज्य यूपी, हिमाचल के साथ-साथ एमपी के कानून का भी अध्ययन करेगी, जिसके बाद में हरियाणा के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर दिया जाएगा।

निकिता हत्या मामला : फेसबुक पर भी गलत नामों से जाल बिछाता था निकिता की हत्या का मुख्य आरोपित

फरीदाबाद के चर्चित निकिता की हत्या मामले में मुख्य आरोपित केवल निकिता ही नहीं फेसबुक पर गलत नाम से दो दर्जन युवतियों को जाल में फंसाने के लिए संपर्क में था। इतना ही नहीं पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपित मोबाइल के माध्यम से भी काफी लड़कियों को फोन कर फंसाने का जाल बुनता था। पुलिस पूरे मामले में हर तथ्य और पहलू की जांच कर रही है। जांच के दौरान आरोपित और उसकी टीम में शामिल कईं उसके साथी विधिवत इस कार्य के लिए जाल में फंसाने के लिए योजना बनाकर उसे अंजाम देते थे। आरोपित के मोबाइल से काफी लड़कियों के नंबर और ब्योरा मिला है। फेसबुक अकाउंट से मिली डिटेल को लेकर जांच करने वाले अधिकारी भी सारा कुछ सामने आने के बाद में हैरान हैं।

Tags

Next Story