लव जिहाद : किशोरी ने जिसे इंस्टाग्राम पर राहुल समझकर दोस्ती की, वह हैदर निकला, शादी करने मुंबई से घर छोड़कर फरीदाबाद पहुंची तो...

लव जिहाद : किशोरी ने जिसे इंस्टाग्राम पर राहुल समझकर दोस्ती की, वह हैदर निकला, शादी करने मुंबई से घर छोड़कर फरीदाबाद पहुंची तो...
X
किशोरी अपने घर से गहने व रुपये लेकर पहले अमृतसर गई थी। अमृतसर में दस दिन रहने के बाद वह फरीदाबाद में युवक से मिलने पहुंची थी। पर राजकीय रेलवे पुलिस ने उसे लव जिहाद में फंसने से बचा लिया।

फरीदाबाद। मुंबई से सटे पालघर निवासी एक किशोरी को राजकीय रेलवे पुलिस ने लव जिहाद में फंसने से बचा लिया। किशोरी ने इंस्टाग्राम पर जिसे राहुल समझकर दोस्ती की, वह हैदर निकला। किशोरी से उसने शादी का वादा भी किया। किशोरी उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में इस कदर फंसी कि मुंबई से अपना घर छोडक़र उससे मिलने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आ गई। गनीमत रही कि युवक जब किशोरी से बातचीत कर रहा था तो रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों को उस पर संदेह हो गया।

उन्होंने युवक से पूछताछ की तो उसकी सच्चाई सामने आई। जिला बाल कल्याण समिति ने पालघर से परिजन को बुलाकर किशोरी को उन्हें सौंप दिया है, वहीं आरोपी युवक को महाराष्ट्र पुलिस लेकर गई है। आरोपित हैदर यहां गांव बडख़ल का रहने वाला है। बडख़ल गांव मुस्लिम बाहुल्य गांव है। बाल कल्याण समिति को किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर करीब दो महीने पहले उसकी राहुल नामक युवक से दोस्ती हुई थी। राहुल ने उसे शादी का वादा किया और मिलने के लिए फरीदाबाद बुलाया। किशोरी अपने घर से गहने व रुपये लेकर पहले अमृतसर गई। इस दौरान उसके माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। अमृतसर में दस दिन रहने के बाद वह फरीदाबाद राहुल से मिलने पहुंची। यहां वह फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उससे मिली। युवक की बाडी लैंग्वेज से जीआरपी के जवानों को संदेह हुआ।

जीआरपी के जवानों ने पूछताछ की और उसकी आइडी चेक की तो उसका नाम हैदर निकला। यह जानकार किशोरी भी हक्की-बक्की रह गई। उसने हैदर के साथ जाने से साफ मना कर दिया। जीआरपी ने राहुल उर्फ हैदर को हिरासत में लेकर महाराष्ट्र पुलिस को सूचित कर दिया। वहां की पुलिस ने फरीदाबाद आकर हैदर को गिरफ्तार कर लिया। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन श्रीपाल करहाना ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में किशोरी को उसके परिजन को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि किशोरी का भवष्यि अंधकार में जाने से बच गया। अब आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस कर रही है, क्योंकि किशोरी की गुमशुदगी का मुकदमा वहां दर्ज है।

Tags

Next Story