लव मैरिज करने वाले दंपती ने एसपी ऑफिस में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, दिनभर एक-दूसरे पर लगाए आरोप, और फिर...

हरिभूमि न्यूज. जींद
एसपी कार्यालय में दंपती के बीच वीरवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। पत्नी अपने पुलिस कर्मी पति पर आरोप लगाती रही तो पति भी पत्नी पर आरोप लगाता रहा। आखिरकार दोपहर बाद दोनों को महिला थाना ले जाया गया, जहां पति अपनी पत्नी को साथ ले गया। मामला कुछ इस प्रकार सामने आया कि कल्याणपुर जिला ऐंटा यूपी निवासी तसलीम की वर्ष 2015 में दिल्ली ट्रेड फेयर में गांव खरकरामजी निवासी हरियाणा पुलिस में कार्यरत रामलखन से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों ने पंचकुला में लव मैरिज कर ली। दोनों का पांच वर्ष का बेटा भी है।
इसी बीच पारिवारिक तनाव के चलते तसलीम पानीपत पुलिस लाइन क्वार्टरों में रहने लगी। जबकि रामलखन का तबादला कैथल हो गया। रामलखन अपने बेटे को साथ ले आया तो तसलीम ने हाईकोर्ट में कस्टडी की याचिका डाली। वहीं रामलखन ने तलाक की याचिका स्थानीय कोर्ट में डाल दी। बुधवार को तसलीम अपनी ससुराल गांव खरकरामजी पहुंची तो वहां पर बखेड़ा खड़ा हो गया। ससुराल वालों ने डायल 112 पर कॉल की, जिस पर पुलिस तसलीम को अपने साथ ले गई। तसलीम ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है और बेटे को भी उससे दूर कर रखा है। ससुरा वाले उसे ससुराल में नहीं घुसने दे रहे जबकि वह अपने पति रामलखन के साथ रहना चाहती है।
वहीं रामलखन का कहना था कि उसकी पत्नी पानीपत क्वार्टर से कई-कई दिन तक गायब रहती है। फोन करने पर कोई जवाब नहीं देती। बिना बताए घर से चली जाती है। बेटे के साथ भी मारपीट करती है। दोपहर तक दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा, आखिरकार दोनों को महिला थाना ले जाया गया। जहां पति रामलखन पत्नी को साथ ले जाने को तैयार हो गया और दोनों अपने घर लौट गए। दंपती के बीच दिनभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा लोगों की चर्चा का विषय बना रहा। महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद था। समझाने के बाद पति अपनी पत्नी को साथ ले गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS