15 दिन पहले किया था प्रेम विवाह, आज नवविवाहिता का मिला शव

हरिभूमि न्यूज. जींद। हाऊसिंग बोर्ड में एक महिला को अपने प्यार की कीमत जान देकर गंवानी पड़ी। पखवाड़ा पहले महिला ने लव मैरिज की। फिर संदिग्ध हालात में महिला की मौत भी हो गई।
जिसके बाद ससुरालीजन भी घर से गायब हो गए। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मृतका के पति, ससुर तथा चाचा ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सचिन की 25 वर्षीय पत्नी प्रेरणा की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मृतका के गले पर रस्सी का निशान था। शव बैड पर पड़ा हुआ था। ससुरालीजन घर से गायब थे। पड़ोसियों से मिली सूचना के आधार पर मृतका के रिश्तेदार व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मामले की संदिग्धता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतका के पिता सफीदों निवासी सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने गत 23 दिसम्बर को हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सचिन से लव मैरिज की थी।
बाद में दोनों परिवारों की सहमति बन गई थी लेकिन सचिन के परिजन रिश्ते से खुश नहीं थे। जिसके चलते सचिन व उसके परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या कर दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर मृतका के पति सचिन, ससुर बजरंग, चाचा ससुर जयभगवान के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमएससी बीएड थी मृतका, आरोपित पति एमबीए
सफीदों निवासी प्रेरणा एमएससी बीएड थी और मतलोडा निजी कॉलेज में प्राध्यापक लगी हुई थी। गत 23 दिसम्बर को प्रेरणा ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सचिन के साथ लव मैरिज की थी। दोनों को सात जनवरी तक की प्रोटेक्शन अदालत से मिली हुई थी। परिवारिक सहमति के बाद प्रेरणा 31 दिसम्बर को पति के साथ ससुराल हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आ गई थी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल चिकित्सक बोर्ड द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसके बाद ही मौत से संबंधित तथ्यों से पर्दा उठ सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS