आज होगा प्यार का इजहार : वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए युवाओं ने बनाई योजनाएं, बढ़ी गुलाब व गिफ्ट की डिमांड

आज होगा प्यार का इजहार : वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए युवाओं ने बनाई योजनाएं, बढ़ी गुलाब व गिफ्ट की डिमांड
X
युवाओं का कहना है कि यह त्यौहार अपने देश की संस्कृति का तो नहीं है लेकिन बुरा भी नहीं है। इससे प्यार बढ़ता है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित युवाओं की भारी भीड़ वेलेंटाइन-डे (Valentine's Day)से पूर्व ही शहर की गिफ्ट गैलरियों में देखी गई। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवा अपने चहेतों को गिफ्ट लेकर इस त्यौहार को मनाना चाहता है। दरअसल, कई दिन पहले ही लोग अपने चाहने वालों के लिए गिफ्ट लेने शुरू कर देते है। वहीं एक दूसरे को गिफ्ट के साथ गुलाब के फूल देने को भी प्राथमिकता देते हैं।

बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर की लगभग सभी गिफ्ट की दुकानों पर युवाओं की ज्यादातर भीड़ देखी जा रही है। युवाओं का कहना है कि यह त्यौहार अपने देश की संस्कृति का तो नहीं है लेकिन बुरा भी नहीं है। इससे प्यार बढ़ता है। लाल चौक पर फूल बेच रहे अशोक ने बताया कि आमतौर पर 10 रुपये का गुलाब रविवार को 20 से 40 रुपये की दर से बिका।

नजफगढ़ रोड स्थित सिटी हर्ट गिफ्ट गैलरी के संचालक रवींद्र सैनी का कहना है कि वेलेंटाइन-डे पर सबसे अधिक युवा गिफ्ट देना पसंद कर रहे है। इसमें ताजमहल, क्रिस्टल के शोपीस, हर्ट, फ्लावर बास्केट व टेडीबीयर आदि शामिल हैं। हालांकि ग्रीटिंग कार्ड की डिमांड घटी है। नेहरू पार्क निवासी राहुल की योजना अपनी पत्नी के साथ होटल में वेलेंटाइन-डे सेलिाब्रेट करने की है। धर्मपुरा निवासी दीपक अपने मित्रों के साथ सामूहिक सेलिब्रेशन की योजना बना रहे हैं।


Tags

Next Story