शादी करने कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा, मौके पर पहुंच गए लड़की के घर वाले, जानेें फिर क्या हुआ

शादी करने कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा, मौके पर पहुंच गए लड़की के घर वाले, जानेें फिर क्या हुआ
X
परिजन लड़की को साथ लेकर चले गए। इससे नाराज युवक ने भी फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

कोर्ट परिसर में शादी करने के लिए पहुंचे प्रेमी जोड़े को शनिवार को बड़ा झटका लगा। ऐन वक्त पर लड़की के परिजन मौके पर पहुंच गए। उनके आने के बाद न केवल हंगामा हुआ बल्कि वह लड़की को साथ लेकर चले गए। इससे नाराज युवक ने भी फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस के अलावा यातायात के लिए तैनात किए गए जवान भी मौके पर मौजूद रहे। एक दिन पहले ही एसपी ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए थे।

मामले के अनुसार एक युवक कलानौर के एक गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली में नौकरी करता है। काफी समय पहले उसकी जान पहचान कलानौर के ही एक अन्य गांव की युवती के साथ हुई थी। दोनों आपस में मिलने लगे और बात शादी करने तक पहुंच गई। युवक शनिवार को युवती को साथ लेकर कोर्ट आया। यहां उसने कागजात तैयार करवाए। इसके बाद वह शादी की प्रक्रिया पूरी करवा ही रहा था कि अचानक युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

युवती के परिवार ने शादी करवाने से ऐतराज जताया और युवती को जबरन साथ लेकर चले गए। युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध जताया लेकिन तब तक युुवती के परिजन उसे लेकर चले गए। इसके बाद युवक ने पुलिस को कॉल कर दिया। डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। इस दौरान मामले की जानकारी आर्य नगर पुुलिस को भी दी गई। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। देर रात तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Tags

Next Story