Honor killing : रोहतक में प्रेमी और प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

Honor killing : रोहतक में प्रेमी और प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
X
पुलिस ने ऑनर कीलिंग का केस मानते हुए लड़की के ताऊ और भाई समेत कई अन्य पर केस दर्ज किया गया है। वहीं घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

दिल्ली रोड पर सरेआम प्रेमी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने भाई के बचाव में आए युवक को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ऑनर कीलिंग का केस मानते हुए लड़की के ताऊ और भाई समेत कई अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

मामले के अनुसार, सोनीपत के बखेता के रहने वाले रोहित की कन्हेली की पूजा से जान पहचान थी। पूजा पहले झज्जर में शादीशुदा थी। अब वह अपने मायका में रहती थी। कुछ दिन से रोहित और पूजा शादी करने का प्लान कर रहे थे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने फोन करके रोहित और उसके परिवार को शादी के लिए अपनी सहमति जताई और फिर कोर्ट में बुलाया। लेकिन कोर्ट में न मिलकर बाद में दिल्ली बाईपास पर बुलाया गया। जैसे ही रोहित अपने भाई मोहित, मां संतोष, पिता कृष्ण और बहन के साथ दिल्ली बाईपास पर पहुंचा।

आरोपिताें ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से रोहित और मोहित घायल हो गए। पूजा को भी गोली मारी गई। तीनों को पीजीआई ले जाया गया, जहां पूजा और रोहित की मौत हो गई। मोहित का अभी उपचार चल रहा है। रोहित के परिजनों की शिकायत पर पूजा के ताऊ कुलदीप समेत भाई और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

जिस बेटे को दूल्हा बना देखना था, उसकी देखनी पड़ी लाश

रोहित और उसके परिवार के साथ जो हुआ वह किसी के साथ भी न हो। रोहित की मां संतोष और पिता कृष्ण एक दिन पहले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। वह तैयारी कर रहे थे कि उनके बेटा रोहित दूल्हा बनेगा और उसके सिर सेहरा सजेगा। इसके लिए उन्होंने रोहित के भाई मोहित की भी यह कहकर छुट्टी करवा ली कि तेरे भाई की शादी है। उसके साथ चलना होगा। मोहित रेलवे में बतौर टीटी कार्यरत है। इसके अलावा रोहित की बहन को भी खुशी के मौकेे पर शामिल होने केे लिए बुलाया गया। जिस बेटे को दूल्हा बना देखना था उसकी लाश देखनी पड़ी। बखेता निवासी संतोष और उनके पति कृष्ण ने बताया कि रोहित की पूजा निवासी कन्हेली के साथ जान पहचान थी। दोनों शादी करना चाहते थे। पूजा के परिवार से शादी को लेकर बातचीत हुई थी। परिवार ने कहा था कि आप सभी तैयार होकर आ जाओ वह कोर्ट में शादी करवा देंगे। एक गाड़ी में संतोष, कृष्ण, मोहित, रोहित और उसकी बहन समेत उसका बेटा रोहतक कोर्ट में पहुंचे। सभी इस तैयारी में आए थे कि रोहित और पूजा की शादी हो जाएगी और वह बहु को अपने साथ ले जाएंगे। लेकिन उन्हें कोर्ट में बुलाने के बाद जगह बदलते हुए दिल्ली बाईपास पर बुलाया गया, जहां वारदात को अंजाम दिया गया।

Tags

Next Story