MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एमए, एमएससी तथा एमकॉम की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) की एमए, एमएससी तथा एम.कॉम के दूसरे सेमेस्टर की फुल (जनवरी साइकिल) की परीक्षाएं 11 मार्च से तथा बीए व बी.कॉम के दूसरे सेमेस्टर की फुल (जनवरी साइकिल) की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज 12 मार्च से 31 मार्च तक- साफ्ट स्किल्ज एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के नौंवे बैच का आयोजन करेगा।
निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि यह प्रोग्राम एमडीयू के कैंपस स्कूल के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों, एमडीयू के विभागों के विद्यार्थियों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 11 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित यूथ सेंटर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए परियोजना निदेशक सेवानिवृत कर्नल डीएस देसवाल से मोबाइल नंबर 9899858202 पर तथा परियोजना सहायक संदीप कुमार से मोबाइल नंबर 8816079775 पर संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एमडीयू के इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 320 विद्यार्थियों का चयन डिफेंस सर्विसेज, सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स, बैंक व एमएनसी में बतौर अधिकारी हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS