Navaratri : 11 देशों के फूलों से सजेगा मां भद्रकाली का दरबार

Navaratri : 11 देशों के फूलों से सजेगा मां भद्रकाली का दरबार
X
शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्रि कार्यकम 7 से 20 अक्टूबर रहेगा, जिसमें 7 को प्रथम नवरात्र और 13 अक्टूबर को श्रीदुर्गाष्ठमी होगी।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्रि कार्यकम 7 से 20 अक्तूबर रहेगा, जिसमे 7 को प्रथम नवरात्र और 13 अक्टूबर को श्रीदुर्गाष्ठमी होगी। उन्होंने बताया कि इस बार मां भद्रकाली के दरबार को 11 देशों के फूलों से व फलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा। इसके लिए एमिल पुष्प श्रृंगार की एक टीम मंदिर परिसर में पहुंच चुकी है जिसमें मुम्बई से व बंगाल से आए कारीगर मंदिर को एक भव्य रूप देंगे।

पीठाध्यक्ष ने बताया कि जो पुष्प भारत देश में मिलते है जैसे कि 9 तरह के गुलाब, कमल, कलकत्ता गेंदा, रजनीगंधा, रात की रानी, चमेली इत्यादि के अलावा विदेशी पुष्प जरबेरा, एनथुरियम, ऑर्किड, लिली, बर्ड ऑफ पैराडाइस, ट्यूलिप डेहलिया, सीलोसिया, हैडरेन्जिया करनिशियन जैसे फूलों के इंद्रधनुषी रंग माँ के मंदिर में खूब रंगत बिखेरेंगे। इन देसी-विदेशी फूलों की महक मां भद्रकाली जी के दरबार में चार चांद लगा देगी। पीठाध्यक्ष ने बताया कि ये कारीगर दुपट्टों, प्रॉप्स, अस्थायी ढांचे को मिलाकर अलग अलग फूलों की कलाकृति से मंदिर को सजाएंगे।

पीठाध्यक्ष ने आगे बताया कि इसके साथ ही मंदिर को 11 तरह के फलों से भी सजाया जाएगा जिसमें मौसमी केला, सेब, अंगूर, पपीता, अनानास, तेजरींन, अनार, ड्रैगन फ्रूट, वाशिंगटन एप्पल इत्यादि प्रमुख है। मंदिर में प्रथम नवरात्र पर ही 56 भोग का प्रसाद भी मां भद्रकाली जी को लगाया जाएगा, जिसमें ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयां, फल इत्यादि विशेष पकवान रखें जाएंगे।

Tags

Next Story