फेसबुक पर सैनिक की प्रोफाइल बनाकर युवती को दोस्ती कर फंसाया, फिर

फेसबुक पर सैनिक की प्रोफाइल बनाकर युवती को दोस्ती कर फंसाया, फिर
X
कलायत पुलिस ने एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उससे एक लाख 68 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कलायत क्षेत्र के गांव कमालपुर की पूनम शर्मा ने कलायत पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब 10 माह पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक श्यामसुंदर नाम के लड़के के साथ हुई थी।

कैथल। कलायत पुलिस ने एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उससे एक लाख 68 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कलायत क्षेत्र के गांव कमालपुर की पूनम शर्मा ने कलायत पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब 10 माह पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक श्यामसुंदर नाम के लड़के के साथ हुई थी। फेसबुक पर उसकी बात आगे बढ़ती रही। लड़के श्याम सुंदर ने उससे शुरू में किस्त भरने के नाम पर 6000 रूपए की मांग की। 27 दिसंबर 2021 को उसने उसके मोबाइल नंबर पर फोन पर के माध्यम से रुपए भेज दिए। 27 दिसंबर को उसका दोबारा फोन आया कि उसकी किस्त में 35 सौ रुपए की कमी रह गई है।

उसने फिर उसके बताए नंबर पर 3500 उसके खाते में डाल दिए। 30 दिसंबर 2021 को उसने फिर किसी बहाने से उससे 3 हजार उधार मांग ली है। इसी प्रकार व अलग-अलग तारीखों पर रुपए की मांग करता रहा और वह उसे देती रही। यह सिलसिला 8 जनवरी 2022 तक चलता रहा। उसके बाद उसने दूसरे नं पर पैसे डालने के लिए बोला जो दीपक नाम से था। उसने उस नंबर पर 25 फरवरी को 2 हजार, 18 फरवरी को रणवीर सिंह के नाम के नंबर पर 5 हजार, 20 फरवरी को आशीष शर्मा के मोबाइल नंबर पर 5 हजार, एक फरवरी को विजय गोयल के मोबाइल नंबर पर 10 हजार डलवाए। इसी तरह वह कभी नौकरी देने के बहाने तो कभी अपनी मम्मी की बीमारी के बहाने व कभी स्कूटी खराब होने के बहाने उससे रुपए लेता रहा।

उसने प्रोफाइल में खुद को एक फौजी बताया था। उसके गैंग में एक लड़की भी है जिसका नाम अनु है। यह सब मिलकर दो नंबर का काम करते हैं। जांच अधिकारी एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर 1 लाख 68 हजार की धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story