महम : घर में कोरोना का साया, पिता की जान पर पड़ गया भारी

महम
कस्बे के वार्ड 6 निवासी अमरनाथ की अचानक कोरोना (Corona) से नहीं बल्कि सदमे से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसके पुत्र व पुत्र वधू को कोरोना संक्रमण हो गया था। जब अमरनाथ को इसका पता चला उसको सदमा लग गया तथा अपने प्राण त्याग (life sacrifice) दिए। 60 वर्षीय अमरनाथ महम में अपना ढ़ाबा चलाता था। महम में अचानक कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने से चारों ओर डर का माहौल बना हुआ है। इसी सप्ताह 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जांच में अमरनाथ का पुत्र व पुत्र वधू भी संक्रमित पाए गए थे। उनको इलाज के लिए पीजीआईएमस रोहतक ले जाया गया। लेकिन जब इस बात का पता अमरनाथ को चला तो वह सदमें में आ गया तथा उसने तुरंत प्राण त्याग दिए। इसकी खबर लगते ही कालोनी में मातम फैल गया। कोरोना से संक्रमित हुए अमरनाथ का बेटा व पुत्र वधू अब ठीक बताए जा रहे हैं।
तुलंबा चौक निवासी एक व्यक्ति से जब यह पूछा गया कि यहां पर कोरोना संक्रमण कहां से आया तो उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर किसी की सगाई का प्रोग्राम हुआ था । जिसमें दिल्ली व अन्य स्थानों से रिस्तेदार आए हुए थे । उसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए। वार्ड वासियों का कहना है कि तुलंबा चाैक के एक दुकानदार को कोरोना संक्रमण होते हुए भी वह पहले की तरह सामान बेच रहा है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS