Hisar : राजथल डेरे के महंत की तेजधार हथियार से की हत्या

Hisar : राजथल डेरे के महंत की तेजधार हथियार से की हत्या
X
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल में डेरे के महंत पर शुक्रवार देर रात को किसी ने तेजधार हथियार हमला कर दिया।शनिवार सुबह गांव के लोग मंदिर गए तो देखा गए तो देखा कि महंत राजेंद्र नाथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद लोग सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार। नारनौंद क्षेत्र (Narnaund region) के गांव राजथल में डेरे के महंत की शुक्रवार की देर रात को किसी अज्ञात बदमाश ने तेजधार हथियार से हत्या(Murder) कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव राजथल में गोरखनाथ के मंदिर (Gorakhnath Temple) में 55 वर्षीय महंत राजेंद्र नाथ पर किसी अज्ञात युवक ने शुक्रवार देर रात को तेजधार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। जब शनिवार सुबह ग्रामीण 6 बजे मंदिर में गए तो देखा कि महंत राजेंद्र नाथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। तो ग्रामीणों ने उनकों एक गाड़ी में बैठाकर नारनौंद के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया तो रास्ते में ही महंत ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पर सीन ऑफ क्राइम भी पहुंचे डीएसपी जोगेंद्र सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ डेरे में पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। इस संबंध में डीएसपी जोगिंदर राठी ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन युवकों को नामजद किया गया है। जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


Tags

Next Story