महापंचायत : गो-तस्करों को गिरफ्तार करने व कनीना पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर हुई महापंचायत, गठित की 27 सदस्यीय कमेटी

हरिभूमि न्यूज महेंद्रगढ़। गो-तस्करों को गिरफ्तार करने तथा कनीना पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को मेघनवास चौक पर महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता यादव सभा के पूर्व प्रधान डॉ. प्रेमराज यादव ने की। महापंचायत में प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 26 मार्च तक तस्करों को गिरफ्तार करें। साथ ही शनिवार की रात्रि को गो-रक्षकों पर कनीना थाना के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अभद्रता को लेकर उन्हें सस्पेंड किया जाए। महापंचायत में 27 सदस्यों की कमेटी गठित की।
डॉ. प्रेमराज यादव ने बताया कि बीते शनिवार की रात्रि को गो-तस्कर गांव सुरजनवास की नहर के पास गायों को गाड़ी में ले जा रहे थे। रात्रि को चंडीगढ़ से आ रहे महेंद्रगढ़ खंड के कुछ सरपंचों को गो-तस्करी की सूचना लगी। सरपंचों व ग्रामीणों ने गो-तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। ऐसा देख तस्कर सरपंचों की गाड़ी व ग्रामीणों पर पत्थर बरसाने लगे। जिससे उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने गो-तस्करी की सूचना पुलिस को भी दी। इसके बावजूद 50 मिनट तक कोई सहायता नहीं मिली। सात-आठ गायों को तस्कर रोड पर डालकर फरार हो गए थे। इसके बाद ग्रामीण जब कनीना पुलिस थाने में इसकी शिकायत करने गए तो वहां के पुलिसकर्मियों ने गो-रक्षकों के साथ अभ्रदता व्यवहार किया।
27 सदस्यों की कमेटी में यह है सदस्य
महापंचायत में 27 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई। इसमें यादव सभा के पूर्व प्रधान डॉ. प्रेमराज यादव, मांडोला के ब्लॉक प्रधान हंसराज, विनोद पाली, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामकिशन, रविंद्र गागडवास, पूर्व सरपंच वीरभद्र, मेघनवास सरपंच मुकेश, मुडायन सरपंच प्रदीप, सत्यवीर सिंह प्राचार्य खेडा, गांव सुरजनवास सरपंच संजय, खेड़ा सरपंच ओमकार, ओमप्रकाश, विनोद चेयरमैन सुरजनवास, राजेश बवानियां, बवानियां सरपंच संजीव, चितलांग सरपंच हरिओम, डुलाना सरपंच धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, संदीप बचीनी, प्रवीण यादव सिलारपुर, दीपक चेयरमैन सुरजनवास, पाली के सरपंच देशराज, गागडवास सरपंच अजय, माजरा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधी प्रवीण कुमार, जोगेंद्र जोनावास च रामसिंह भांडोर नीची को शामिल किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS