महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कीं

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कीं
X
छठे सेमेस्टर की ये परीक्षाएं 17 अक्टूबर से शुरू होंगी और 26 तक चलेंगी। शनिवार को जारी डेटशीट के अनुसार बीए (पास), बीकॉम (पास), बीएससी (पास) बीएसडब्ल्यू, बीकाम (वोकेशनल), बीसीए, बीबीए (छठे सेमेस्टर) की परीक्षाएं होंगी।

हरिभूमि न्यूज: रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। छठे सेमेस्टर की ये परीक्षाएं (Exams) 17 अक्टूबर से शुरू होंगी और 26 तक चलेंगी। शनिवार को जारी डेटशीट के अनुसार बीए (पास), बीकॉम (पास), बीएससी (पास) बीएसडब्ल्यू, बीकाम (वोकेशनल), बीसीए, बीबीए (छठे सेमेस्टर) की परीक्षाएं होंगी। खास बात ये है कि छात्रों के पास परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ऑपशन खुले हैं। जिस भी ऑपशन को छात्र चुनेंगे उसी माध्यम से परीक्षाएं ली जाएंगी। परीक्षाओं की डेटशीट एमडीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

बीए और बीकॉम की परीक्षाओं का समय 2 से 3.30 बजे तक रखा गया है। जबकि बीएसडब्ल्यू की परीक्षा 2 से लेकर 3 बजे तक होगी। बीएससी, बीसीए और बीबीए की परीक्षा का समय सुबह 10 से 11.30 बजे तक रखा गया है। बीए की परीक्षाएं 17, 19, 21, 23, 24 और 26 को होगी। बीकॉम पास (रेगुलर, रिअपीयर एंड इंप्रूवमेंट) की परीक्षाएं 18, 20 और 22 को करवाई जाएंगी। बीकॉम (वाकेशनल) की परीक्षाएं 18, 20, 22 और 24 को होंगी।

बीएसडब्ल्यू के पेपर 17, 19 और 21 को होंगे। बीएससी की परीक्षाएं 18, 20, 22 और 24 को करवाई जाएंगी। बीबीए के पेपर17, 19 और 21 को होंगे। इसके अलावा बीसीए की परीक्षाएं 17 और 19 कोकरवाई जाएंगी।

समय पर पहुंचना होगा : परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। छात्रों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षां ली जाएंगी। छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र परपहुंचना होगा। -डॉ. बीएस सिन्धु, परीक्षा नियंत्रक, मदवि

Tags

Next Story