Maharishi Dayanand University : बीएड-एमएड में एडमिशन के लिए एक और फिजिकल काउंसलिंग

Maharishi Dayanand University : बीएड-एमएड में एडमिशन के लिए एक और फिजिकल काउंसलिंग
X
बीएड/एमएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों की सूची संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में 31 दिसंबर को डिस्प्ले की जाएगी। अभ्यर्थी को संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में 5 जनवरी को प्रात: 11 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्रहितों के मद्देजनर सत्र 2022-23 में बीएड/एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ओर फिजिकल काउंसलिंग आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल कार्यालय ने इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर बताया कि बीएड/एमएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों की सूची संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में 31 दिसंबर को डिस्प्ले की जाएगी। अभ्यर्थी को संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में 5 जनवरी को प्रात: 11 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। मेरिट लिस्ट 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे डिस्प्ले की जाएगी। सीट एलोटमेंट भी 5 जनवरी को होगा। शिक्षण महाविद्यालयों में फीस 5 से 7 जनवरी तक जमा होगी।

परीक्षा आयोजन तिथि में बदलाव किया

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बीटेक/बीएड (स्पेशल एजुकेशन-एचआई/एमआर)/बीए वार्षिक (एडिशनल ऑनली) के कुछ पेपरों की परीक्षा आयोजन तिथि में बदलाव किया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि अब बीई/बीटेक तीसरे व पांचवें सेमेस्टर (जी स्कीम) के पेपर- डाटा स्ट्रक्चर एंड एलगोरिथम्स की परीक्षा 9 जनवरी को, बीई/बीटेक पांचवें सेमेस्टर (एफ स्कीम) केवल री-अपीयर के पेपर- गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलोजी की परीक्षा 4 जनवरी को, बीई/बीटेक सातवें सेमेस्टर (जी स्कीम) के पेपर- साफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनजमेंट की परीक्षा 9 जनवरी को, बीएड स्पेशल एजुकेशन- एचआई/एमआर दूसरे वर्ष री-अपीयर के पेपर कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन की परीक्षा 9 जनवरी को तथा बीए तीसरे वर्ष वार्षिक एडिशनल केवल के पेपर हिन्दी इलेक्टिव की परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उपरोक्त पेपरों के आयोजन समय व परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के सर्दी को देखते हुए परीक्षा आयोजन समय बदलने के आग्रह को स्वीकार करते हुए परीक्षा आयोजन के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि छात्रहित के चलते लिए गए इस निर्णय के अनुसार अब दिसंबर 2022 की परीक्षाओं का आयोजन समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का कर दिया गया है। परीक्षाओं के आयोजन का यह संशोधित समय 28 दिसंबर से केवल प्रात: सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए मान्य होगा।

Tags

Next Story