महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 15 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 15 अक्टूबर  तक करें ऑनलाइन आवेदन
X
यूटीडी में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों-डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन अंग्रेजी-हिन्दी-अंग्रेजी, डिप्लोमा इन तबला, डिप्लोमा इन होरमोनियम तथा डिप्लोमा इन गीता फिलॉसाफी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूटीडी में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों-डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन अंग्रेजी-हिन्दी-अंग्रेजी, डिप्लोमा इन तबला, डिप्लोमा इन होरमोनियम तथा डिप्लोमा इन गीता फिलॉसाफी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

वहीं एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ कालेज 10 अक्टूबर को- प्रोफेशनल एथिक्स एंड प्रेसक्राइब्ड कोड ऑफ कंडक्ट फॉर एडमिनिस्ट्रेटीव एंड अदर स्टॉफ विषयक पर ट्रेनिंग सत्र का आयोजन करेगा। एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ कालेज के कोआर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल ने बताया कि यह ट्रेनिंग सत्र विशेष तौर पर गैर शिक्षक कर्मियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। चौ. बंसी लाल विवि, भिवानी के पूर्व कुलसचिव तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के जियो-फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर डा. भगवान सिंह बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। डीन, एकेडमिक एफेयर प्रो. नवरतन शर्मा तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से शिक्षक विकास केन्द्र (फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर) में प्रारंभ होगा।

Tags

Next Story