MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथियों में किया बदलाव

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) की बीए डीडीई दूसरे वर्ष की फ्रेश री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा बीए एडिशनल पाठ्यक्रम के पेपर अंग्रेजी कंपलसरी पेपर कोड- बीए- 2001 की परीक्षा की आयोजन तिथि में बदलाव किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीए डीडीई दूसरे वर्ष की फ्रेश री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा बीए एडिशनल पाठ्यक्रम के पेपर- अंग्रेजी कंपलसरी पेपर कोड बीए-2001 की परीक्षा अब 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पेपर की परीक्षा के आयोजन समय व परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का महिला अध्ययन केन्द्र 5 अगस्त को- जेंडर सेंसेटाइजेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि यह कार्यशाला स्वराज सदन में आयोजित की जाएगी। एडीजीपी ममता सिंह बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला में शिरकत करेंगी तथा जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली की प्रो. कुलविन्द्र कौर बतौर की-नोट स्पीकर शामिल होंगी। कार्यशाला प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS