महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, जल्द देखें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, जल्द देखें
X
सितंबर-अक्टूबर 2020 में आयोजित एमए-अंग्रेजी नॉन सीबीसीएस चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, बी लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा एडवांस पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने सितंबर-अक्टूबर 2020 में आयोजित एमए-अंग्रेजी नॉन सीबीसीएस चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, बी लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा एडवांस पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम(Result of Examinations) जारी कर दिया है।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सितंबर-अक्टूबर 2020 में आयोजित बीसीए-छठे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स इन-साइबर लॉ/लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर के दूसरे सेमेस्टर तथा बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट के आठवें सेमेस्टर रेग्युलर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की डीडीई की यूजी/पीजी की री-अपीयर /इंपू्रवमेंट/ एडिशनल की परीक्षाएं 11 नवंबर से तथा बीएड की री-अपीयर/एडिशनल की परीक्षाएं 12 नवंबर से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिंधु ने बताया कि डीडीई की बीए प्रथम वर्ष की री-अपीयर/इंपू्रवमेंट/एडिशनल की वार्षिक स्कीम की परीक्षाएं 11 नवंबर से, डीडीई की बीए दूसरे वर्ष की री-अपीयर /इंपू्रवमेंट /एडिशनल की वार्षिक स्कीम की परीक्षाएं 12 से, डीडीई की बी.कॉम प्रथम वर्ष की री-अपीयर/इंपू्रवमेंट की 11 से, डीडीई की बीकॉम दूसरे वर्ष की री-अपीयर/इंपू्रवमेंट की 12 नवंबर से, डीडीई की एमए/ एमएससी/ एम.कॉम की री-अपीयर/इंपू्रवमेंट की प्रीवियस वर्ष की वार्षिक स्कीम की 11 नवंबर से, बीएड री-अपीयर/इंपू्रवमेंट प्रथम वर्ष वार्षिक स्कीम की 2 नवंबर से तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन की केवल री-अपीयर की प्रथम वर्ष वार्षिक स्कीम की परीक्षाएं 12 नवंबर से प्रारंभ होंगी। डाॅ. सिंधु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

Tags

Next Story