Maharishi Dayanand University : एमडीयू ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ाई

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में विभिन्न तीन वर्षीय, चार वर्षीय, पंच वर्षीय तथा छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा नेयह जानकारी इंटैरेक्शन कार्यक्रम में दी। प्रो. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के शैक्षणिक हितों के दृष्टिगत इन समेकित पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि बढ़ाई जा रही है।
प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि 3 अगस्त तक 6284 आवेदन आए हैं। इनमें एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय में 2118, बीसीएस में 1205, एमबीए पंचवर्षीय में 610, एमएससी आनर्स गणित में 575, एमए आनर्स अंग्रेजी में 445, एम.कॉम आनर्स में 407, एमए आनर्स लोक प्रशासन में 243, एमए आनर्स अर्थशास्त्र में 230, चार वर्षीय बीएचएमसीटी में 161, पंच वर्षीय एमएचएमसीटी में 130, चार वर्षीय बीटीटीएम में 83 सीटें तथा एमएफए पेंटिंग छह वर्षीय में 77 आवेदन आए हैं।
एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि जिन समेकित पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश की व्यवस्था है, उनकी प्रवेश परीक्षाएं 9 तथा 10 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि जिनमें प्रवेश एकेडमिक मेरिट के जरिए है, उनमें प्रवेश एमडीयू द्वारा निर्धारित सारिणी के तहत ही होगा। विवि कुलपति कार्यालय कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित मीडिया इंटैरेक्शन कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. हिम्मत सिंह रत्नू, लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल, इमसॉर के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, विधि विभागाध्यक्ष प्रो. कविता ढुल, अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. रणदीप सिंह राणा ने अपने-अपने विभागीय पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों तथा प्रवेश प्रक्रिया की बारीकियां बताई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS