Maharishi Dayanand University : पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं 15 जुलाई से, बीटेक की परीक्षा तिथि में बदलाव, यहां देखें

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सेमेस्टर स्कीम के प्रथम सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर एवं री-अपीयर तथा सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों वार्षिक स्कीम की रेगुलर एवं री-अपीयर की परीक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बीटेक की परीक्षा के कई पेपरों की आयोजन तिथि मेें बदलाव किया है।परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बदलाव के बाद अब बीटेक/बीई छठे सेमेस्टर जी स्कीम के पेपर- इलैक्ट्रीकल सिस्ट्म्स एंड सेफ्टी डिजाइन की परीक्षा 15 जुलाई को, सेफ्टी इन पैट्रोलियम एंड पैट्रोकैमिकल इंडस्ट्रीज की परीक्षा 18 जुलाई को, मैटिरियल एंड मेट्रोलोजी की परीक्षा 20 जुलाई को, कंप्यूटर एप्लीकेशन्ज एंड सीएडी-सीएएम की परीक्षा 22 जुलाई को तत्था इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। डा. सिन्धु ने बताया कि बीई/बीटेक आठवें सेमेस्टर जी स्कीम के पेपर- सोलर एनर्जी एप्लीएंसेज की परीक्षा अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पेपरों की परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र व आयोजन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS