Maharishi Dayanand University ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

Maharishi Dayanand University ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
X
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीएसडब्लू तीसरे सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी तथा डीपीएड दूसरे सेमेस्टर की नियमित नार्मल चांस की परीक्षाएं 20 दिसंबर से प्रारंभ होंगी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीकॉम पास, वोकेशनल व आनर्स की प्रथम से छठे सेमेस्टर तथा वार्षिक स्कीम, पीजी डिप्लोमा- योगा साइंस व रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी की प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीपीएड की प्रथम से चौथे सेमेस्टर तथा सीपीएड/डीपीएड की प्रथम से चौथ सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 20 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीएसडब्लू तीसरे सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी तथा डीपीएड दूसरे सेमेस्टर की नियमित नार्मल चांस की परीक्षाएं 20 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। वहीं परीक्षाओं से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की सभी पाठ्यक्रमों की री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा एडिशनल परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों की री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा एडिशनल परीक्षाओं के परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के 22 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 29 दिसंबर तक तथा 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 जनवरी तक उपरोक्त परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे।

Tags

Next Story