Maharishi Dayanand University : मदवि में स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 अक्टूबर को

Maharishi Dayanand University : मदवि में स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 अक्टूबर को
X
डीई पाठ्यक्रमों- बीबीए, एमबीए, बीसीए तथा एम.लिब वार्षिक की स्पेशल चांस की परीक्षाएं आईएचटीएम में आयोजित की जाएगी।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) की डीडीई पाठ्यक्रमों- बीबीए, एमबीए, बीसीए तथा एम.लिब वार्षिक की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 अक्टूबर को आईएचटीएम में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीसीए, बीएचएम, बीबीए, बीबीए-सीएएम सेकेंड बीई सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं विधि विभाग में, एमबीए, एमसीए, एमएचएम, एमटीटीएम, एम.फार्मेसी व बी.फार्मेसी की स्पेशल चांस की परीक्षाएं फार्मेसी विभाग में तथा एलएलबी सेमेस्टर स्कीम, एलएलबी वार्षिक स्कीम व एलएलएम की स्पेशल चांस की परीक्षाएं इमसॉर में 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगे। इसके अलावा यूजी इंजीनियरिंग एंड एजुकेशन पाठ्यक्रमों- बीई, बीटेक, बी.आर्क, एमटेक, एम.आर्क, बीएड व एमएड की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। उपरोक्त स्पेशल चांस की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story