मदवि में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ, सुपवा ने भी शुरू किए 18 कोर्स, आवेदन की अंतिम तिथि 15

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय ने चालू शिक्षा सत्र से कई नए कोर्स प्रारम्भ किए है। सुपवा ने 14 स्नातक और 4 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में और एमडीयू ने भी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठयक्रम में दाखिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
दोनों विश्वविद्यालयों के कोर्स में दाखिल लेने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 दिसम्बर अंतिम तिथि तय की है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने गत साेमवार को ही अंतिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 15 दिसम्बर की है। अधिकारियों का कहना है कि कोर्स में ज्यादा से ज्यादा छात्र दाखिला लें।
इसलिए ही तारीख बढ़ाई गई हैं। एमडीयू अधिकारियों का कहना है कि जितने भी नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, ये छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। क्योंकि सभी कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुसार तैयार किए गए हैं।
कुलपति ने ली बैठक
पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को कोर्स की अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर बैठक ली। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय चार संकायों फिल्म और टीवी, डिजाइन, प्लानिंग, आर्किटेक्चर और दृश्य कला में 14 स्नातक और 4 स्नातकोत्तर कार्यक्रम ऑफर करता है।
चार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मास्टर इन मीडिया प्रोडक्शन, मास्टर इन एप्लाइड आर्ट्स, पेंटिंग, मास्टर इन प्लानिंग और मास्टर इन फैशन डिजाइन शामिल हैं। इसी तरह विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा कुल आठ सर्टिफिकेट और छह डिप्लोमा कार्यक्रम ऑफर किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय, कॉलेज के छात्रों के लिए भी कार्यक्रम खुले हुए हैं, जिसमें पीएलसी सुपवा के छात्र भी शामिल हैं, जो अपने नियमित डिग्री कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए भी इसमें शामिल हो सकते हैं। अधिकतम अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए, सप्ताहांत पर कार्यक्रम मिश्रित (ऑफलाइन और ऑनलाइन) रूप से चलाए जाएंगे। इसके अलावा, इनमें कोई आयु सीमा नहीं है,और अधिकांश कार्यक्रमों में आवश्यक न्यूनतम योग्यता 12वीं है।
ये हैं एमडीयू कोर्स
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एण्ड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में- सर्टिफिकेट इन एडिटिंग एंड प्रूफ रीडिग इन इंगलिश लैंगवेज, कम्यूनिकेशन स्किल्ज इन इंगलिश लैंगवेज, स्पैनिश लैंगवेज, फ्रेंच लैंगवेज, जर्मन लैंगवेज, बॉर मिक्सोलोजी, बायोइंफोर्मेटिक्स, फार्माकोइंपोर्मेटिक्स, सर्टिफिकेट इन एकेडमिक राइटिंग आदि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में- कॅरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस, अुनवाद (हिन्दी/अंग्रेजी), साइबर लॉ के लिए आवेदन मांग गए हैं।
इनके लिए भी आमंत्रित है आवेदन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर, क्राइमिनोलोजी एंड फोरेंसिक लॉ, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनालटिक्स, डाटा एनालटिक्स, इकोनोमिक डाटा एनालसिस, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, तबला, हारमोनियम, जेंडर स्टडीज, हेरिटेज एंड कल्चर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एमडीयू-सीपीएएस में डिप्लोमा इन बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, साइबर लॉ, लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट- www.mdu.ac.in पर विजिट की जा सकती है। एडमिशन प्रक्रिया संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर 01262-274354 तथा ई-मेल आईडी- [email protected] से प्राप्त की जा सकती है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन कला विश्वविद्यालय में जो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, ये छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। क्योंकि सभी पाठ्यक्रम वर्तमान समय की मांग के मुताबिक तैयार किए गए हैं। कोर्स को लेकर सुपवा अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है। जबकि एमडीयू अफसराें की बैठक जल्द ही की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS