महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : MDU के शिक्षकों और शोधार्थियों को वैज्ञानिक सूची में शामिल किया गया

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : MDU के शिक्षकों और शोधार्थियों को वैज्ञानिक सूची में शामिल किया गया
X
इस वैश्विक सूची में 22 विषयों तथा 176 उप-विषयों के तहत प्रभावशाली शोध करने वाले वैज्ञानिक जिनका शोध इम्पैक्ट, साइटेशन, एच-इंडैक्स उत्कृष्ट रहा है को सूची में शामिल किया गया है।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के 15 शिक्षकों तथा शोधार्थियों को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय यूएसए तथा प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह एल्सीवर द्वारा जारी की गई विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस वैश्विक सूची में 22 विषयों तथा 176 उप-विषयों के तहत प्रभावशाली शोध करने वाले वैज्ञानिक जिनका शोध इम्पैक्ट, साइटेशन, एच-इंडैक्स उत्कृष्ट रहा है को सूची में शामिल किया गया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू के इन प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को अपने कार्यालय में हार्दिक बधाई दी। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एल्सीवर द्वारा जारी इस वैश्विक सूची में कॅरियर रिसर्च के दृष्टिकोण से औषध प्रोफेसर डा. बी. नरसिम्हन को मेडिसिनल एण्ड बाईमोलीक्यूलर कैमिस्ट्री क्षेत्र में, सेंटर फॉर बायोटैक्नोलोजी के सहायक प्रोफेसर डा. सर्वजीत सिंह गिल को प्लांट बायोलोजी एंड बॉटनी क्षेत्र में तथा सेवानिवृत प्रोफेसर डा. सीएस पुंडीर को बायोटैक्नोलोजी क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए शामिल किया गया है।

सूची में शामिल

वैश्विक सूची में माइक्रोबायोलोजी क्षेत्र में शोध के लिए डाॅ. पर सिंह चौहान, बायोटेक्नोलोजी क्षेत्र में शोध के लिए डा. केके शर्मा, मेडिसिनल एंड बायोमोलीक्यूलर कैमिस्ट्री क्षेत्र में जेनेटिक्स विभाग के प्रो. जेपी यादव रेवाड़ी), फार्माकोलोजी एण्ड फार्मेसी में औषध विज्ञान विभाग के प्रो. हरीश दूरेजा, एप्लाइड फिजिक्स में कैमिस्ट्री विभाग के प्रो. देवेन्द्र सिंह, इंफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी साइंसेज में इमसॉर के डाॅ. रामफूल ओहल्याण, एप्लाइड फिजिक्स क्षेत्र में कैमिस्ट्री विभाग के प्रो. विनोद बाला तक्षक तथा प्रो. एसपी खटकड़ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- HBSE Exam : हरियाणा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा तिथि में किया बदलाव

Tags

Next Story