MDU कुलपति प्रो. राजवीर सिंह ने शुरू की कैरियर इंफोर्मेशन विंडो, छात्रों को होगा फायदा

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कॅरियर अवसर संबंधित सूचना प्रदान करने के लिए टेलीग्राम एप पर- कॅरियर इंफोर्मेशन विंडो का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मदवि विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। सीसीपीसी की केन्द्रीयकृत इकाई के तहत जहां कॅरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम व वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है, वहीं इस टेलीग्राम एप तथा व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू सीपीएएस, गुरूग्राम के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की सूचना, अन्य कॅरियर अवसर, इंटर्नशिप अवसर आदि की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
प्रो. सिंह ने कहा कि कॅरियर इंफोर्मेशन विंडो में सूचनाओं को फिल्टर करके हर संकाय के विद्यार्थी को उससे संबंधित सूचना ही दी जाएगी, जिससे विद्यार्थी के समय की बचत होगी और विद्यार्थी अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगें। उन्होंने कॅरियर इंफोर्मेशन विंडो शुभारंभ करने के लिए सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल और उनकी टीम को बधाई दी।
बेहतर कार्य कर रहा है
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के साथ-साथ विद्यार्थियों की कैपिसिटी बिल्डिंग की दिशा में भी मदवि बेहतर कार्य कर रहा है। यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन, यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर डिफेंस सर्विसेज तथा सेंटर फॉर लाइफ स्किल्ज एंड कम्यूनिकेशन स्किल्ज के द्वारा विद्यार्थियों की कम्यूनिकेशन स्किल्ज, साफ्ट स्किल्ज तथा हार्ड स्किल्ज (डोमन नॉलेज) को भी विकसित करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयासरत है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी इस अवसर पर कॅरियर इंफार्मेशन विंडो के शुभारंभ पर सीसीपीसी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीसीपीसी के निदेशक प्रो. सुमित गिल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने टेलीग्राम एप पर कॅरियर इंफोर्मेशन विंडो की कार्यप्रणाली बारे विस्तार से जानकारी दी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक, डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक यूसीसी डाॅ. जीपी सरोहा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सीसीपीसी समन्वयक डाॅ. जगदीप सिंगला, सीसीपीसी डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. नीरू राठी, डाॅ. सौरभकांत तथा डाॅ. सुखविंद्र, पीआरओ पंकज उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS