Maharshi Dayanand University : खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 21 अगस्त तक करें आवेदन

Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2023-24 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
।कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूटीडी पाठ्यक्रमों- बीटीटीएम चार वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय, एमएचएमसीटी पंच वर्षीय, एमटीटीएम दो वर्षीयएचएमसीटी दो वर्षीय, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, एमएससी-सांख्यिकी, एमटेक-बायोटैक्नोलाजी, एमटेक-सीएसई, एमटेक सीएसई-आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, एमटेक ईसीई, एमटेक-मैन्यूफैक्चरिंग एंड आटोमेशन, एमटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक-स्ट्रैक्चरल इंजीनियरिंग, एमटेक-पावर सिस्टम्स, एमफार्मेसी-इंडस्ट्रीयल फार्मेसी, एम.फार्मेसी- फार्मासुयटिकल कैमिस्ट्री, एमफार्मेसी-फार्माकोगनोसी, एमफार्मेसी-फार्माकोगोलोजी, एम फार्मेसी-ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में संचालित पाठ्यक्रमों- एमबीए पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एमबीए दो वर्षीय प्रोग्राम तथा एमबीए-एग्जीक्यूटिव इवनिंग दो वर्षीय में एडमिशन के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पोर्टल विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बीएड एडिशनल प्रथम वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएड प्रथम के री-अपीयर के वे विद्यार्थी जो, प्रेक्टिकल परीक्षाएं नहीं दे पाए थे, उनकी परीक्षाएं सीआर काॅलेज ऑफ एजुकेशन में 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बीएड एडिशनल प्रथम वर्ष की बाकी परीक्षाएं 28 से 30 अगस्त तक सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Rohtak में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, 7 सदस्यों की हालत गंभीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS