Maharshi Dayanand University : एमडीयू में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 21 जून से, देखें शेड्यूल

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं (Entrance Examination) बुधवार 21 जून से प्रारंभ होगी। डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग में प्रवेश परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा (Exam) के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को कड़ाई से राका जाए। परीक्षा व्यवस्था संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश उन्होंने दिए।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने साथ वैध पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र के बगैर परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। साथ ही, प्रवेश परीक्षा में मोबाइल फोन तथा किसी भी प्रकार का इलक्ट्रानिक डिवाइस वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलैक्ट्रानिक डिवाइस पाए जाने पर यूएमसी दर्ज होगा। परीक्षा नियंत्रक डा सिन्धु ने बताया कि परीक्षा में इमपरसोनेशन (कोई और व्यक्ति परीक्षा में बैठने) की सूरत में पुलिस कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक हाजिरी होगाी। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रवेश काउंसलिंग के दौरान विभागाध्यक्ष पूर्णतया मैरिट पर प्रवेश सुनिश्चित करे। साथ ही सीट मैट्रिक्स में आरक्षण भी सुनिश्चित करे।
ये है शेड्यूल
एम अंग्रेजी ऑनर्स पंच वर्षीय समेकित की प्रवेश परीक्षा 21 जून को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 21 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। एम काम आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 21 जून को अपराहन 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।22 जून को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगाी। 22 जून को दोपहर 12.30 से 4 बजे तक मास्टर ऑफ फाइल आर्टस पेटिंग पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। एमबीए पंच वर्षीय समेकित, पंच वर्षीय एमएचएमसीटी, चार वर्षीय बीएचएमसीटी, चार वर्षीय बीटीटीएम की प्रवेश परीक्षा 22 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। 23 जून को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक बैचलर ऑफ कंम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की प्रवेश परीक्षा होगी। एमए अर्थशास्त्र आनर्स पंचवर्षीय समेकित, पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 23 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। एम ए आनर्स लोक प्रशासन पंच वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 23 जून को अपाह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS