Maharshi Dayanand University : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी तक

Maharshi Dayanand University : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी तक
X
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं एमएड स्पेशल (एमआर/आईडी) चौथे सेमेेस्टर के री-अपीयर के पेपर एजुकेशनल टेक्नोलोजी की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) की यूजी/पीजी/इंजीनियरिंग (प्रोफशनल पाठ्यक्रमों समेत) की प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि यूजी/पीजी/इंजीनियरिंग (प्रोफशनल पाठ्यक्रमों समेत) की प्रैक्टिल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिल डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं बीएड दूसरे वर्ष की केवल री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाएं 10 जनवरी से 12 जनवरी तक सीआर कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएंगी। एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष (तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्ट की केवल री-अपीयर) की थ्योरी परीक्षाएं 10 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा तिथि में बदलाव किया

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एमएड स्पेशल (एमआर/आईडी) चौथे सेमेेस्टर के री-अपीयर के पेपर एजुकेशनल टेक्नोलोजी की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। अब इस पेपर की परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पेपर के आयोजन समय व परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।

Tags

Next Story