Maharshi Dayanand University : बीएड तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाएं 30 जुलाई से

Maharshi Dayanand University : बीएड तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाएं 30 जुलाई से
X
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के बीएड तथा बीएड स्पेशल एजुकेशन के दूसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिल परीक्षाएं 30 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट साइंसेज एण्ड कामर्स के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग में एम.कॉम पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एण्ड रिसर्च (इमसॉर) में एमबीए आनर्स में 65 सीटेें, एमबीए जनरल में 65 सीटें तथा एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स में 65 सीटें उपलब्ध हैं।

वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में दो वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी में 30 सीटें तथा मास्टर ऑफ टूरिज्म एण्ड ट्रैवल मैनजमेंट में 40 सीटें उपलब्ध हैं। गौरलब है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।

Tags

Next Story