Maharshi Dayanand University Rohtak : यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से

Maharshi Dayanand University Rohtak : यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से
X
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट (date sheet of examinations) विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak ) की यूजी, पीजी, पीजी पंचवर्षीय व छह वर्षीय, पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीई/बीटेक/बी.प्लानिंग/बी.आर्क की तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एमए/एमएससी/ए.कॉम/एम.वोक की तीसरे व चौथ सेमेस्टर, पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों-गणित, कामर्स, लोक प्रशासन व इकोनोमिक्स के प्रथम, तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें, नौंवे व दसवें सेमेस्टर, अंग्रेजी पंचवर्षीय- प्रथम, तीसर, पांचवें, छठे, नौंव व दसवें सेमेस्टर, एमएफए छह वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौंवे व ग्यारहवें सेमेस्टर, बी.फार्मेसी के 2-8 सेमेस्टर, एम.फार्मेसी के दूसरे सेमेस्टर, एमसीए दो वर्षीय के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा एमसीए तीन वर्षीय के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिस्ट्री स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज के साथ शोध सहभागिता, फैकल्टी, रिसर्चर एक्सचेंज तथा उच्चतर अध्ययन संयुक्त कार्यक्रम के लिए करार (एमओयू) किया है। इस संबंध में 30 नवंबर को ब्राटीसिल्वा (स्लोवाकिया) में करार किया गया। एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिस्ट्री स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज (आईसीएसएएस) के निदेशक स्टानी स्लाव कोजमोन ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एमडीयू के शोध निदेशक प्रो. अनिल कुमार छिल्लर भी साथ रहे।

एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा शोध निदेशक प्रो. अनिल कुमार छिल्लर ने अपनी स्लोवाकिया विजिट के दौरान आईसीएसएएस के विभिन्न संस्थानों/विभागों का दौरा किया तथा भविष्य में उच्चतर शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर संयुक्त कार्यक्रम तथा सहभागिता के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि आईसीएसएएस में विशेषज्ञता विषयक विभाग जैसे कि एंजाइमोलोजी, ग्लाइकोबायोलोजी, ग्लाइको बायोटैक्नोलोजी, ग्लाइको कैमिस्ट्री, इम्युनो कैमिस्ट्री, ग्लाइको मैैटेरियल्स आदि उपलब्ध हैं।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि इस एमओयू के तहत अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन शोध सहभागिता का प्रावधान है। इसके तहत दोनों संस्थान अपने यहां आने वाले दूसरे संस्थान के शोधार्थियों तथा शिक्षकों की कैंपस में नि:शुल्क ठहरने-खाने की व्यवस्था करेंगे। शोध निदेशक प्रो. छिल्लर ने कहा कि इस एमओयू से दोनों संस्थान लाभान्वित होंगे।

एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस एमओयू पर हार्दिक खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत शैक्षणिक अंतर्राष्ट्रीयकरण एक प्रमुख प्रावधान है। एमडीयू तथा आईसीएसएएस का शैक्षणिक एवं शोध करार महत्त्वूपर्ण मील का पत्थर है, जो कि एमडीयू की शैक्षणिक विकास यात्रा को बेहतर गति प्रदान करेगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू के फ्यूचरिस्टक रोड मैप के तहत यह एमओयू एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिससे कि एमडीयू के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Tags

Next Story