Mahendragarh : पीएनबी में 4 घंटे बदमाशों ने की रैकी, फील्ड विजिट करने बाहर निकले प्रबंधक पर किया जानलेवा हमला

Mahendragarh : पीएनबी में 4 घंटे बदमाशों ने की रैकी, फील्ड विजिट करने बाहर निकले प्रबंधक पर किया जानलेवा हमला
X
  • सीसीटीवी फुटेज में बैंक वीसीपीए के साथ कार में बैठकर आए सभी हमलावर
  • मैनेजर की शिकायत पर एक नामजद और अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज

Mahendragarh : पंजाब नेशनल बैंक में चार-पांच बदमाशों ने पहले करीब चार घंटे रैकी की। इसके बाद फील्ड विजिट करने के लिए प्रबंधक बैंक से बाहर निकला। उसके थोड़ी दूर जाते ही बदमाशों ने लाठी और डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल मैनेजर को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बैंक प्रबंधक कुलदीप गोठवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे बैंक पहुंचा था। पौने दो बजे तक कामकाज करके दो बजे फील्ड विजिट करने बैंक से बाहर निकल गया। करीब एक किलोमीटर दूर ही पहुंचा था, इसी दौरान चार-पांच अनजान लोगों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपित बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने नांगल चौधरी सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार मिलने के बाद अगले दिन बैंक पहुंचा तथा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें चार युवक दिखाई दिए, जिनका मिलान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हुआ। फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। किंतु 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने आरोपितों का सुराग नहीं लगाया।

इसके बाद बैंक कर्मचारियों के साथ थाने में लगे सीसीटीवी को चेक किया। बैंक के सामने लगे कैमरे की हिस्ट्री देखने पर वहीं चारों युवक दिखाई दिए, जो बीसीए एजेंट के साथ एक कार में बैठकर बैंक में पहुंचे थे। फुटेज में चारों युवक बीसीए एजेंट के साथ बातचीत कर रहे हैं, इसके बाद बैंक में घुसे हैं। दो बजे तक उन्होंने बैंक में ही रैकी की है, इस दौरान उन्हें भनक लग गई कि प्रबंधक पावर हाउस के रास्ते से फील्ड विजिट पर जाएंगे। लगभग 2:10 बजे प्रबंधक पावर हाउस के मार्ग पर पहुंचे, थोड़ी दूर चलते ही बदमाशों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद चारों आरोपित बाइक पर सवार होकर भाग गए। थाने पहुंचे बैंक कर्मचारियों ने कहा कि वारदात के बाद प्रबंधक और उसका परिवार सदमे में हैं। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया तो जानलेवा घटना होने का अंदेशा बना रहेगा।

बीसीए एजेंट को अधिकृत सेंटर पर सेवाएं देने को कहा था

प्रबंधक कुलदीप गोठवाल ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को लेकर बीसीए एजेंट नियुक्त किए गए थे। शहबाजपुर सेंटर के लिए राजेश कुमार को अधिकृत किया था लेकिन वह बैंक में ही बैठ रहा था, उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर उसे शहबाजपुर में सेवाएं देने के लिए बोला था। जिससे राजेश कुमार ने रंजिश पाल ली और अपने सार्थियों से मारपीट व जाति सूचक गाली-गलौच कराया है।

एक नामजद और अन्य आरोपियों पर केस दर्ज, छानबीन शुरू

जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक कुलदीप गोठवाल की शिकायत पर राजेश कुमार बीसीए एजेंट तथा तीन-चार अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात में शामिल सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : 2 बदमाशों ने सेल्समैन को पीटा, फिर लगाई ठेके में आग

Tags

Next Story