Mahendragarh : 400 खिलाड़ियों को 7 माह से नहीं मिल रहा खुराक भत्ता, कैसे तैयार होगी खिलाड़ियों की पौध

Mahendragarh : 400 खिलाड़ियों को 7 माह से नहीं मिल रहा खुराक भत्ता, कैसे तैयार होगी खिलाड़ियों की पौध
X
  • खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को प्रति माह दिया जाता है खुराक भत्ता
  • नवंबर 2022 से खिलाड़ियों को नहीं मिला खुराक भत्ता

Mahendragarh : दावों और सुविधाओं के साथ आरंभ हुई खेल नर्सरियों में चयनित खिलाड़ियों को सात माह से खुराक भत्ते का इंतजार है। अप्रैल माह में आरंभ खेल नर्सरियों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को एक बार भी खुराक भत्ता नहीं मिला है। ऐसे में खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ रहा है।

बता दें कि प्रदेश में सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी चलाई जा रही है। नारनौल व महेंद्रगढ़ में दो बड़े खेल स्टेडियम होने के साथ-साथ पांच राजीव गांधी खेल परिसर हैं। इसके अलावा जिले में 16 खेल नर्सरियां चल रही हैं। यह नर्सरी अप्रैल में शुरू हो गई थी। इनमें अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को हर महीने खुराक भत्ता दिया जाता है। पहले यह भत्ता जिला स्तर पर दिया जाता था, लेकिन अब मुख्यालय स्तर पर सीधा खिलाड़ियों के खाते में भत्ता भेजा जाता है। जिला स्तर पर नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की हाजिरी मुख्यालय को भेजी जाती है, लेकिन सात महीने से खिलाड़ियों के खाते में खुराक भत्ता की राशि नहीं आई हैं। यहां तक कि पिछले साल के तीन महीने की राशि भी नहीं मिली है और इस साल की जनवरी की राशि बकाया है। फरवरी और मार्च माह में नर्सरी बंद कर दी गई थी। उसके बाद अप्रैल में दोबारा से शुरू की गई अप्रैल से जुलाई तक का खुराक भत्ता भी नहीं मिला है। हालांकि जिला स्तर पर विभाग की तरफ से खिलाड़ियों की हाजिरी भेजी जा चुकी है।

बनाया गया था पोर्टल

खेल मुख्यालय की तरफ से करीब चार महीने पहले पोर्टल बनाया गया था। उस पोर्टल पर सभी खिलाड़ियों की जानकारी भरी गई थी। शुरुआत में पोर्टल नहीं चल पाया था, जिससे यह कार्य पूरा नहीं हो पाया था। अब पोर्टल पर खिलाड़ियों का नाम पता, खेल खाता नंबर सहित अन्य जानकारी अपलोड की जा चुकी है।

खेल नर्सरी के लिए नियम

खेल विभाग के नियमानुसार एक खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ी ट्रायल के आधार पर चयन किए जाते हैं। ये खिलाड़ी आठ से 19 वर्ष के आयुवर्ग के होंगे। नर्सरी में चयनित 8-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को 1500 रुपए और 15-19 आयुवर्ग वाले खिलाड़ियों को 2000 रुपए छात्रवृत्ति खेल विभाग की ओर से प्रतिमाह दी जाती है। खिलाड़ी की नर्सरी में कम से कम प्रतिमाह 22 उपस्थिति हों। प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का मानदेय भी खेल विभाग द्वारा दिया जा रहा है। शेड्यूल अनुसार सुबह दो घंटे व शाम में तीन घंटे प्रशिक्षण जरूरी है।

खिलाड़ियों की हाजिरी भेजी जा चुकी मुख्यालय

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पहले खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खुराक भत्ता दिया जाता था लेकिन मुख्यालय सीधा खिलाड़ियों के खाते में पैसे भेजता हैं। खिलाड़ियों के खुराक भत्ता के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -Haryana : प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान

Tags

Next Story