Mahendragarh : 12वीं की परीक्षा देने वाले 420 विद्यार्थियों ने नहीं जमा कराए टैबलेट, बोर्ड रोक सकता है परीक्षा परिणाम

- बीते सत्र में 12वीं कक्षा के 6080 विद्यार्थियों को वितरित किए गए टैबलेट, 5660 विद्यार्थियों ने ही जमा कराए
- 10वीं के 438 विद्यार्थियों को दिए गए थे टैबलेट, सभी ने कराए जमा
Mahendragarh : शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षाएं से शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों से टैबलेट वापस लेने के प्रयास शुरू कर दिया गए थे। नए सत्र को शुरू हुए 40 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अभी बाहरवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 420 विद्यार्थियों ने अभी भी टैबलेट जमा नहीं कराए हैं। ऐसे में बोर्ड टैबलेट नहीं जमा कराने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक सकता है।
बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा ईअधिगम के तहत 10वीं, 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को लाईब्रेरी के माध्यम से टैबलेट वितरित किए जाते हैं। बीते शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश के पांच लाख 28 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा टैब दिए गए हैं। जिले में शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा दसवीं से बाहरवीं तक के 16994 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। कक्षा दसवीं के माध्यमिक स्कूल के 438 विद्यार्थियों तथा कक्षा बाहरवीं के 6080 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे तथा सभी विद्यार्थियों को ओर से स्कूल में अपने टैबलेट जमा करा दिए गए हैं।
बीते सत्र में बाहरवीं कक्षा के 6080 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। अब बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देनेे के बाद कॉलेजों में जाने की तैयारी कर दी है, लेकिन अभी भी 5660 विद्यार्थियों ने ही स्कूल में टैबलेट जमा कराएं हैं। बोर्ड द्वारा टैबलेट नहीं जमा कराने वाले 420 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक सकता हैं। ऐसे में विद्यार्थी कॉलेज में दाखिला लेने से वंचित रह सकता हैं। नए शिक्षा सत्र की शुरूआत में टैबलेट को लेकर एसओपी जारी की गई थी। एसओपी के अनुसार बाहरवीं की परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को टैबलेट सहित अन्य सामान स्कूल में जमा करना था। वहीं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को स्कूल में बदलने की स्थिति में टैबलेट सहित अन्य सामान स्कूल में जमा करना था, लेकिन अभी भी बारहवीं कक्षा के 420 विद्यार्थियों ने टैबलेट नहीं जमा कराए हैं।
टैबलेट जमा नहीं करने वाले विद्यार्थी का परीक्षा परीणाम नहीं होगा जारी
जिला ई-अधिगम नोडल अधिकारी डॉ. एम.आर यादव ने बताया कि विद्यार्थियों को टैबलेट्स प्रदान करने से पूर्व विद्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय को दिए जाने वाले टैबलेट्स में एमडीएम हो। जिन विद्यार्थियों ने टैबलेट जमा नहीं कराएं है, वो जल्दी से अपने स्कूल में अपना टैबलेट जमा कर दें अन्यथा बोर्ड टैबलेट जमा नहीं करने वाले विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम रोक देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS