Mahendragarh : प्रशासन व सरपंच एक तरफ, पीड़िता की मां ने ये दिया दोनों को यह चैलेंज

Mahendragarh :  प्रशासन व सरपंच एक तरफ, पीड़िता की मां ने ये दिया दोनों को यह चैलेंज
X
महेंद्रगढ़ की बेटी सपना न्याय मंच बैनर तले आज रविवार को दौंगड़ा अहीर खेल ग्राउंड में महापंचायत (Mahapanchayat) होगी। महापंचायत को लेकर पीडि़त सपना की मां ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह लोग हम पर दबाव बना रहे हैं कि अगर हमने यह महापंचायत कैंसिल नहीं की तो हमारे खिलाफ केस होगा

हरिभूमि न्यूज, कनीना। महेंद्रगढ़ की बेटी सपना न्याय मंच बैनर तले आज रविवार को दौंगड़ा अहीर खेल ग्राउंड में महापंचायत (Mahapanchayat) होगी। महापंचायत को लेकर पीडि़त सपना की मां ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह लोग हम पर दबाव बना रहे हैं कि अगर हमने यह महापंचायत कैंसिल नहीं की तो हमारे खिलाफ केस होगा और आपको जेल में डाल दिया जाएगा और इससे भी बुरा हो सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि गांव का सरपंच प्रतिनिधि होशियार सिंह भी हमें घर आकर यह कह कर गया है कि अगर यह पंचायत की तो वह भी पुलिस (police) की कार्रवाई के साथ होंगे और वह अपने गांव में यह पंचायत नहीं होने देंगे।

पीडि़ता सोनिया ने बताया कि यह महापंचायत जरूर होगी और हम लोग इसको किसी भी हाल में कैंसिल नहीं कर रहे हैं। इस महापंचायत मे दो गज की दूरी, मास्क व सेनिटाइजर आदि सभी नियमों का पालन किया जाएगा। महापंचायत में सरकार व प्रशासन के नियमों की पालना का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह कहती है सरपंच

इस महापंचायत के बारे में सरपंच नीतू यादव ने बताया कि हमने गांव की तरफ से कोरोना को देखते हुए महापंचायत करने की परमिशन नहीं दी है।

Tags

Next Story