Mahendragarh : बिजली लाइन को रिपेयर करने पहुंचे एएलएम पर लाठी-डंडों से हमला, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

Mahendragarh : बिजली लाइन को रिपेयर करने पहुंचे एएलएम पर लाठी-डंडों से हमला, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
X
  • पांचनोता गांव में छह माह में मारपीट की दूसरी वारदात से बिजली कर्मचारी भयभीत
  • जिला पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की लगाई गुहार

Mahendragarh : पांचनोता गांव में बिजली सप्लाई के टूटे तारों को रिपेयर करने पहुंचे लाइनमैन पर नामजद युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वारदात में कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे नांगल चौधरी सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार (First Aid) देकर हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। दूसरी ओर पीड़ित कर्मचारी ने थाने में शिकायत देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने तथा सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।

बीते दिनों तेज हवा चलने के कारण बिजली सप्लाई की तार टूट गई थी। शिकायत मिलने पर फीडर के कनिष्ठ अभियंता ने संबंधित लाइन के इंचार्ज गोपीराम व अन्य कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से तार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार गोपीराम दोपहर बाद तार की रिपेयर करने गांव में पहुंचा तथा ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर तार की रिपेयर करने में जुट गया। इसी दौरान कृष्ण कुमार पुत्र छाजूराम तथा पूर्णमल पुत्र छाजू राम मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को तुरंत बहाल करने की हिदायत दी। कर्मचारी द्वारा तार टूटी होने का तर्क देने पर दोनों आरोपित आग-बबूला हो गए तथा लाईनमैन पर लाठियों से हमला कर दिया।

अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, किंतु बदमाशों द्वारा जनलेवा धमकी देने पर कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई है। पीड़ित कर्मचारी को पुलिस कार्रवाई करने की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर आरोपी गांव की ओर चले गए। इसके बाद विभाग के अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित गोपीराम को नांगल चौधरी सीएचसी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने शारीरिक अंगों का निरीक्षण किया, जिसमें कई अंग क्षतिग्रस्त होने की आशंका होने पर उन्होंने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि मारपीट की वारदात को मौके पर खड़े कई ग्रामीण देख रहे थे, किंतु उन्होंने बचाव नहीं किया। जिस कारण ड्यूटी के दौरान जानलेवा खतरे की चिंता सताने लगी है।

कोर्स पर गया हुआ था, अब शिकायत का अवलोकन करके कार्रवाई करेंगे

निजामपुर के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि कोर्स में गया हुआ था, शुक्रवार की शाम ही वापसी दर्ज करवाई है। बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की शिकायत मिली है, जिसका अवलोकन करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Digvijay Chautala बोले : राजस्थान में नई ताकत बनेगी जेजेपी, किसान परिवार से मुख्यमंत्री बनाने का रहेगा प्रयास


Tags

Next Story