Mahendragarh : ऑटो मार्केट व डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक रात के समय होगा जगमग

Mahendragarh News : कुछ दिनों बाद शहर का ऑटो मार्केट व डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक रात के समय जगमग नजर आएगा। नगर पालिका द्वारा दोनों जगहों पर इन दिनों हाई मास्क लाइट लगवाई जा रहीं है। लाइट लगने से सैकडों दुकानदारों को रात के समय इसका फायदा मिलेंगा। इसके अतिरिक्त चोरी आदि पर अंकुश लगेगा, साथ ही राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसी के साथ पुलिस को भी रात के समय में गश्त में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि नगर पालिका द्वारा बीते साल सतनाली चौक पर लाखों रुपये की लागत से बड़ी-बड़ी दो हाई मास्क लाइट लगवाई थी। इसके साथ-साथ नगर पालिका ने भगवान परशुराम चौक, माजरा चुंगी, राव तुलाराम चौक, मसानी चौक सहित आदि जगह पर हाई मास्क लाइट लगवाई थी। सतनाली चौक पर लोगों को इसका रात का समय लाभ मिल रहा था। लेकिन नारनौल-दादरी स्टेट हाईवें 148-बी का सड़क का निर्माण कार्य चलने को लेकर, सड़क बनाने वाली एजेंसी ने नगर पालिका का पत्र लिखकर लाइट हटवाने का अनुरोध किया। नगर पालिका सड़क एजेंसी द्वारा पत्र मिलने के बाद सतनाली चौक से हाई मास्क लाइट हटवा दी। फिर नगर पालिका ने यह दोनों लाइट किसी ओर जगह का लगाने का निर्णय लिया। रात के समय ऑटो मार्केट व डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर अंधेरे होने के चलते नगर पालिका इन दोनों जगहों को चिन्हित कर लाइट लगाने का निर्णय लिया था। अब नगर पालिका द्वारा इन दोनों जगहों पर हाई मास्क लाइट लगवाई जा रहीं है। फिलहाल अब इनका कार्य अंतिम चरण में है। एक-दो दिनों में ऑटो मार्केट व आंबेडकर चौक रात्रि के समय जगमग नजर आएंगा।
रात के समय दोनों जगह रहता है अंधेरा
शहर के ऑटो मार्केट व डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक पर रात के समय स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने के चलते अंधेरा छाया रहता था। ऑटो मार्केट में करीब 50 दुकाने है तथा आंबेडकर चौक भी दर्जनों दुकान होने से रात्रि के समय चोरी आदि होने का खतरा रहता है। हाईमास्क लाइट लगने से में चोरी आदि पर अंकुश लगेगा साथ ही राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसी के साथ पुलिस को भी रात के समय मे गश्त में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जल्द जगमग नजर आएगा चौक
नगर पालिका को नारनौल-दादरी स्टेट हाईवे 148-बी का सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी का पत्र मिला था। उन्होंने सतनाली चौक से नगर पालिका की हाई मास्क लाइट हटाने का अनुरोध किया था। इसी को देखते हुए नगर पालिका सतनाली चौक से लाइट हटाकर ऑटो मार्केट व आंबेडकर चौक पर शिफ्ट कर रहीं है। एक-दो दिनों में ऑटो मार्केट व आंबेडकर चौक रात के समय जगमग नजर आएगा। - रमेश सैनी, प्रधान, नगर पालिका, महेंद्रगढ़।
ये भी पढ़ें- सर्दी की आहट के साथ जगह-जगह लगने लगीं मूंगफली की फड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS