Mahendragarh : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म

- आरोपित फौजी ट्रेनिंग पूरी करके छुट्टी पर आया था घर
- नाबालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश
Mahendragarh : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती में लड़की को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अटेली पुलिस लीगल एडवाईजर की मौजूदगी में नाबालिग पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है। दुष्कर्म का आरोपित अटेली से सटे हुए राजस्थान के एक गांव का रहने वाला है। आर्मी में अभी ट्रेनिंग पूरी कर छुट्टी के लिए अपने गांव में आया हुआ था। पीड़िता यूपी की रहने वाली है जो रेवाड़ी में रहती है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अटेली कस्बे से सटे हुए राजस्थान के एक गांव के युवक के साथ हुई। उसके साथ चैटिंग चलती थी। उसने अपने संचार में दोस्त बना लिया। रविवार को उस युवक ने अटेली कस्बे के एक होटल में बुलाया और उसके साथ गलत कार्य किया। थाना प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि शिकायकर्ता अटेली थाने में आई और उसने नाबालिग होने की बात कही थी। इस बारे में पुलिस ने उसके आयु प्रमाण पत्र लाने पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। शिकायतकर्ता ने सोमवार देर सांय आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि दिखाई, उसमें वह नाबालिक है। पुलिस पीड़िता के बयान पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लीगल एडवाईजर की मौजूदगी में पीड़िता के बयान लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें - Karnal : पिचौलिया नहर से गले में रस्सी बंधा शव बरामद, हत्या की आशंका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS