Mahendragarh : गांव कोथल खुर्द में सीढ़ियों के रास्ते चौबारे में चढ़ी भैंस

Mahendragarh : गांव कोथल खुर्द में सीढ़ियों के रास्ते चौबारे में चढ़ी भैंस
X
  • क्रेन व फायर बिग्रेड की मदद से उतारी नीचे
  • भैंस को छत पर चढ़ा देख एकत्रित हो गई भीड़

Mahendragarh : क्षेत्र के गांव कोथल खुर्द में शनिवार को एक भैंस सीढ़ियों के रास्ते से मकान की छत से चौबारे में पहुंच गई। जब भैंस मालिक और आसपास के लोगों ने यह देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। मौके पर भैंस को छत पर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद भैंस को क्रेन की मदद से चौबारे से उतारा जा सका।

पूर्व सरपंच परमजीत यादव ने बताया कि गांव कोथल खुर्द में सुबह लगभग दस बजे अमीलाल नंबरदार की भैंस सीढ़ियों के रास्ते छत पर जाकर चौबारे में पहुंच गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन, फायर बिग्रेड व लोगों की मदद से भैंस को चौबारे से नीचे उतारा गया। गांव कोथल खुर्द निवासी अमीलाल नंबरदार की भैंस शनिवार को सुबह करीब दस बजे सीढ़ियों के रास्ते से छत पर पहुंच गई थी। यह देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए और उसे उतारने का प्रयास करने लगे। इस दौरान करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब भैंस नीचे नहीं उतरी तो ग्रामीणों ने क्रेन व फायर बिग्रेड बुलवाई। इसके बाद भैंस को मशीन की मदद से लिफ्ट कर नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ें - Faridabad : जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया आत्महत्या का प्रयास




Tags

Next Story